BJP की दूसरी लिस्ट के लिए मंथन जारी, आज दिल्ली की बैठक में हो सकता है फैसला

# ## National

(www.arya-tv.com) लोकसभा चुनाव 2024 के समर में सियासी पार्टियां पूरी से तरह एक्टिव हो चुकी है. भारतीय जनता पार्टी (BJP)  का यूपी में 29 सीटों पर ऐलान होना बाकी है, बीजेपी ने यूपी की 80 सीटों में से 51 सीटों पर पहले ही प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. इनमे से बाराबंकी सीट के प्रत्याशी ने फिलहाल चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है पर वहीं बची हुई सीटों पर किसको लड़ाया जाए, गठबंधन में कौन सी सीट जायेगी, इस पर मंथन जारी है.

मुख्यमंत्री आवास पर बुधवार शाम को हुई बीजेपी कोर कमेटी की बैठक में लोकसभा चुनाव में दूसरी सूची के प्रत्याशियों पर मंथन हुआ. इसको लेकर पैनल भी तैयार कर लिया गया है .वहीं चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए भी प्रत्याशियों के नाम पर मुख्यमंत्री आवास पर मंथन हुआ. इस बैठक में तैयार हुए पैनल पर 8 मार्च (शुक्रवार) को दिल्ली में चर्चा होगी, इसके बाद दूसरी लिस्ट में बची हुई सीटों पर नामों का ऐलान हो सकता है.

51 सीटों के लिए पहले ही घोषित कर चुकी प्रत्याशी
आपको बता दें कि भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची में उत्तर प्रदेश की 51 सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा की है इनमें से एक सीट के प्रत्याशी ने चुनाव लड़ने से फिलहाल मना कर दिया है . बची हुई 29 सीटों में से दो सीटें रालोद को दी जा चुकी हैं जिस पर रालोद ने भी प्रत्याशियों के ऐलान कर दिया है. वहीं, बचे  सहयोगी जिसमें अपना दल (एस ), सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी और निषाद पार्टी है.

इनमें सीटों का बंटवारा होना है तो वहीं प्रत्याशियों का चयन भी होना है. सूत्रों के माने तो निषाद पार्टी के कोटे में शायद इन 29 में कोई सीट ना आए क्योंकि संजय निषाद के बेटे प्रवीण निषाद को भाजपा ने अपने कोटे पर प्रत्याशी बना दिया है. वही इनमें से हारी हुई 6 सीटों पर प्रत्याशियों पर गहन मंथन भी हुआ है.