डॉ. राजेश्वर सिंह ने आशुतोष टंडन ‘गोपाल जी’ की प्रथम पुण्यतिथि पर याद किया

Lucknow

(www.arya-tv.com)पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित राजनीति में शालीनता, सुचिता एवं सेवा विषय पर परिचर्चा कार्यक्रम में सहभागिता की। इस अवसर पर सरोजनीनगर के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने पूर्व मंत्री को याद करते हुए कहा, ‘ गोपाल जी, सीधी बात, सटीक विचार वाले व्यक्तित्व थे। स्व. लालजी टंडन के संस्कारों और आदर्शों की छवि थी उनमें। सी एम योगी के नेतृत्व में उन्होंने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री की भूमिका/ नगर विकास विभाग की जिम्मेदारी को बखूबी निर्वहन किया। नगर विकास मंत्री के पद पर रहते हुए उन्होंने लखनऊ को स्मार्ट सिटी के रूप में पहचान दिलाने में अहम भूमिका निभाई। शहरवासियों की सुलभता, सुविधा उनकी प्राथमिकता थी। घर बैठे हर समस्या का समाधान हो इसलिए/ नगर निगम से जुड़ी जनसमस्याओं के त्वरित निस्ताण के लिए लखनऊ वन सिटीजन एप उनकी ही दूरदर्शिता थी। स्व. आशुतोष टंडन जी का योगदान लखनऊ के विकास और उत्तर प्रदेश की राजनीति में सदैव अविस्मरणीय रहेगा