सरोजनीनगर में सोमवार को डॉ. राजेश्वर सिंह ने वरिष्ठ भाजपा नेता शिव शंकर सिंह ‘शंकरी’ की दिवंगत माता मालती सिंह को श्रद्धांजलि दी। बनी स्थित जी रेस्ट होटल में हुए श्रद्धांजलि सभा एवं त्रयोदशी कार्यक्रम में पहुंच चित्र पर पुष्प अर्पित किया और परिजनों से मिलकर अपनी संवेदना व्यक्त की।
श्रद्धांजलि सभा में एमएलसी रामचंद्र प्रधान, पूर्व महापौर संयुक्ता भाटिया, पूर्व विधायक राधेलाल रावत, पूर्व एमएलसी प्रदीप सिंह, उप्र सिंधी अकादमी उपाध्यक्ष नानक चंद लखमानी, राम शंकर सिंह समेत कई लोग उपस्थित रहे।
बीजेपी नेता शेर अली खान के दामाद के निधन पर जताया शोक
इसके उपरांत डॉ. राजेश्वर सिंह ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा महानगर महामंत्री शेर अली खान के तेलीबाग बाजार स्थित घर जाकर उनके दामाद आसिम खां के निधन पर परिवार को ढांढस बंधाया। इस दौरान उन्होंने शेर अली खान की बेटी शीबा खां को शिक्षिका के रूप में नौकरी दिलाने एवं उनके दोनों बच्चे बेटे हुजैल और बेटी वानिया की शिक्षा में सहयोग का आश्वासन भी दिया।