सरोजनीनगर तहसील में सुविधाओं के प्रसार के लिए डॉ. राजेश्वर सिंह ने दिए 11 लाख रुपये

Lucknow
  • डॉ. राजेश्वर सिंह ने की इंटरमीडिएट तक विधि शिक्षा अनिवार्य किए जाने के लिए दायर की पीआईएल, कहा- युवाओं के लिए कानून का ज्ञान जरूरी

(www.arya-tv.com)भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने सरोजनीनगर तहसील बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्वागत-सम्मान समारोह में हिस्सा लिया। यहां अधिवक्ताओं ने उनका भव्य स्वागत-सम्मान किया। इस दौरान उन्होंने सरोजनीनगर तहसील में अधिवक्ता स्थल प्रवेश द्वार व प्रांगण स्थित हनुमान मंदिर में सत्संग भवन का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बार चैंबर में सुविधाओं के प्रसार के लिए विधायक निधि से 10 लाख रुपये तथा हनुमान मंदिर के जीर्णोद्धार के लिए 1 लाख रुपये तथा 5 कंप्यूटर, 2 सोलर लाईट, वाटर कूलर, हाईमास्ट, हैंडपंप, सबमर्सिबल, बेंच आदि के प्रबंध करने का आश्वासन दिया।

इस दौरान उन्होंने बताया कि अधिवक्ता कल्याण के लिए बजट 2023-24 में 1.5 हजार करोड़ का प्रावधान किया है। डॉ. राजेश्वर सिंह ने युवाओं के लिए इंटरमीडिएट तक कानून की पढ़ाई अनिवार्य करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में पीआईएल भी दाखिल की है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपने अधिकारों, कानून, अपराधों और सजा के बारे में बुनियादी ज्ञान होना अति आवश्यक है।

युवाओं में कानून की पढ़ाई के प्रति भी युवाओं का रुझान बढ़ रहा है। 1,400 से ज्यादा लॉ कॉलेज-यूनिवर्सिटी देशभर में है। अब युवा भी अपने देश के कानून, अधिकारों व कर्तव्यों को लेकर जागरुक हो रहा है। डिजिटल युग में जहां न्यायिक सुनवाईयां भी अब ऑनलाइन हो रही है, ऐसे में हमें युवाओं को डिजिटली भी साक्षर बनाना है। उन्होंने कहा कि वकालत पेश नहीं बल्कि जनसेवा है।

इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी सिद्धार्थ, तहसीलदार मीनाक्षी द्विवेदी, बार एसोसिएसन अध्यक्ष कमलेश प्रताप सिंह चौहान, महासचिव अमितेश कुमार श्रीवास्तव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा समेत बड़ी संख्या में अधिवक्ता उपस्थित रहे।