शारदा प्रताप शुक्ला की अंतिम यात्रा में शामिल हुए डॉ. राजेश्वर सिंह

Lucknow
  • पूर्व मंत्री शारदा प्रताप शुक्ला का निधन, डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा – यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति
  • शारदा प्रताप शुक्ला की अंतिम यात्रा में शामिल हुए डॉ. राजेश्वर सिंह, बोले – उनका प्रकाशपुंज व्यक्तित्व मेरे लिए मार्गदर्शक

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और सरोजनीनगर सीट से तीन बार के विधायक शारदा प्रताप शुक्ला का मंगलवार को निधन हो गया। लंबे समय से बीमार चल रहे शारदा प्रताप शुक्ला ने मेदांता अस्पताल में अंतिम सांस ली। उनके निधन पर क्षेत्र के विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने शोक व्यक्त करते हुए इसे अपनी निजी क्षति बताया।

डॉ. राजेश्वर सिंह उनकी अंतिम यात्रा में शामिल हुए तथा पार्थिव शरीर को कंधा भी दिया। शारदा प्रताप शुक्ला का अंतिम संस्कार उनके पैतृक गांव रहीमनगर पड़ियाना में राजकीय सम्मान के साथ किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा​ कि एक अभिभावक के रूप में शारदा प्रताप जी का स्नेह, सहयोग और आशीष मुझे निरंतर मिलता रहा है। वे सरोजनीनगर भाजपा परिवार के वरिष्ठतम सदस्य थे। उनके कुशल नेतृत्व व मार्गदर्शन में मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला। उनका आशीर्वाद मेरे लिए प्रेरणास्रोत है तथा उनका व्यक्तित्व मेरे हृदय में सदा व्याप्त रहेगा।

डॉ. राजेश्वर सिंह ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ‘सरोजनीनगर भाजपा परिवार के हमारे अभिभावक, पूर्व मंत्री श्री शारदा प्रताप शुक्ला जी को अंतिम प्रणाम। आपका स्नेह व आशीष सदैव हमारे लिए प्रेरणास्रोत व मार्गदर्शक रहा है, आपका प्रकाशपुंज व्यक्तित्व मेरे ह्रदय में सदा-सर्वथा व्याप्त रहेगा।