आयुष मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा आयोजित राष्ट्रीय पोषण मिशन के अन्तर्गत’पोषण पखवाडा’

Lucknow

(www.arya-tv.com)लखनऊ। राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय ,चन्द्रावल, लखनऊ की प्रभारी डाॅ बबीता केन द्वारा चिकित्सालय में आये रोगियों और साथ में आयें लोगो को पौष्टिक आहार, गर्भवती एवं प्रसूताओं को स्तनपान का महत्व तथा उनको स्वस्थ जीवन के प्रति जागरूक किया गया ।


अच्छे स्वास्थ्य का महत्त्व एवं आवश्यक दिनचर्या एवं बसन्त ऋतुचर्या की जानकारी दी गयी । डाॅ बबीता केन द्वारा *कोरोना वायरस की गंभीरता एवं बचाव* के उपायों से भी अवगत कराया गया ।अपनी व्यक्तिगत स्वच्छता पर ध्यान दे। छींकने और खाँसने के दौरान अपने मुँह पर कपड़ा या रूमाल रखे।यदि किसी व्यक्ति को सर्दी, खांसी या फ्लू जैसे लक्षण हो तो उसके सम्पर्क न रहे साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर न थूके और भीड़-भाड़ वाली जगहों पर जाने से बचें इसके साथ ही हाथों को साबुन से अच्छी तरह से धोये ।

यदि आपको बुखार, खांसी और सांस लेने में दिक्कत हो तो तुरंत डाक्टर को दिखाए। इसके साथ ही श्रीमति केन कोराना के वायसर से बचने के लिए अपनी प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए विभिन्न प्रकार की आवश्यक जानकारी उपलब्ध करायी जिससे कि भारत के सभी गांव व शहर में कोराना के संक्रमण से लोग सुरक्षित रहे। इसके साथ ही उन्होंने महत्वपूर्ण जानी साझा करते हुए कहा कि यदि कोई व्यक्ति विदेश से आता है तो और उसके अंदर किसी भी प्रकार का स्वास्थ्य का बदलाव हो रहा तो तत्काल अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर संपर्क करे।