कानपुर में स्टेट लेवल तैराकी प्रतियोगिता का समापन:डीपीएस कल्याणपुर की टीम विजेता

# ## Game Kanpur Zone

(www.arya-tv.com) कानपुर के स्पोर्ट्स हब में तैराकी प्रतियोगिता में ओवर ऑल टीम चैम्पियनशिप की ट्राफी पर डीपीएस कल्यानपुर ने कब्जा किया। जबकि मेजबान ‘द स्पोर्ट्स हब’ (टीएसएच) की टीम रनर अप रही। एलन हाउस खलासी लाइन की टीम को तीसरा स्थान मिला। टीएसएच आर्य नगर में आयोजित हुई इस दो दिवसीय प्रतियोगिता में ईडब्ल्यूएस के 132 तैराकों समेत कुल 424 बालक-बालिकाओं ने हिस्सा लिया।

तैराक प्रतियोगिता में बालिका वर्ग की चैम्पियनशिप में सबसे ज्यादा स्वर्ण पदक जीतकर टीएसएच की टीम आगे रही। उधर बालकों की टीम चैम्पियनशिप को डीपीएस कल्यानपुर स्कूल ने जीतने का गौरव हासिल किया, जबकि मेजबान टीएसएच की टीम उप विजेता रही। दो दिवसीय इस प्रतिष्ठित तैराकी प्रतियोगिता में बालक वर्ग की अंडर-19 व्यक्तिगत चैम्पियनशिप आर्यन गुप्ता ने जीती। अंडर-17 में आदर्श सिंह, अंडर-15 में राघव अवस्थी, अंडर-13 में अविराज मिश्रा, अंडर-11 में आराध्य मिश्रा, अंडर-9 में अन्यन्य अवस्थी व नील यादव व्यक्तिगत चैम्पियन रहे।

इसी तरह बालिका वर्ग की अंडर-19 में आकृति चौहान, अंडर-17 में मिष्ठी बाजपेयी, अंडर-15 में अरुणिमा पोरवाल, अंडर-13 में शिवांशी अग्रवाल, अंडर-9 में आदिश्री मिश्रा ने व्यक्तिगत चैम्पियन होने का गौरव प्राप्त किया। यह पहला मौका है जब शहर में कोई तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन अंडर कवर स्विमिंग पुल में किया गया। प्रतियोगिता का खास आकर्षण स्पर्धाओं का एलईडी स्क्रीन पर लाइव टेलिकास्ट रहा।

ईडब्ल्यूएस (इकोनॉमिकली वीक स्कॉलरशिप) के तैराकों की इंट्री फीस निशुल्क रखी गई थी। प्रतियोगिता में हर उम्र वर्ग से तीन प्रतिभाशाली तैराकों का चयन करके उन्हें एक साल तक प्रशिक्षण देकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर का तैराक बनाया जायेगा। इस मौके पर तीन पीढ़ियों से तैराकी से जुड़े परिवार के सिद्दार्थ खेतान को सम्मानित किया गया। टीएसएच के डायरेक्टर ऑपरेशंस पीके श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि समेत सभी का आभार व्यक्त किया।