विपुल लखनवी ब्यूरो प्रमुख पश्चिमी भारत
- क्या आपको पता है? इस धरती पर कभी भी फिलिस्तीन देश नहीं था!
जब से हमास ने 7 अक्टूबर को इजराइल पर इस सदी का सबसे क्रूरत्तम और दुष्टतापूर्वक कायराना हमला किया और जब इजराइल हमास को पीट रहा है तब किसी भी मुस्लिम नेता के मुंह से हमास के मानवता विरोधी कृत के विरोध में आवाज नहीं निकली बल्कि इजराइल ने फिलिस्तीन की जमीन पर कब्जा किया है, यह कहकर हमास के राक्षसी अत्याचारों को उचित ठहरने का प्रयास किया जा रहा है।
चलिए फिलिस्तीन के विषय में जानने का प्रयास करते हैं।
आज जो इसराइल और फिलिस्तीन है वह 1948 के पहले ब्रिटिश कॉलोनी थी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था ।
ब्रिटिश कॉलोनी के पहले यह पूरा एरिया 600 साल तक ऑटोमन साम्राज्य का था कोई फिलिस्तीन देश नहीं था। ऑटोमन साम्राज्य के पहले यह पूरा एरिया इजिप्ट के सल्तनत का हिस्सा था कोई फिलिस्तीन देश नहीं था।
इजिप्ट के सल्तनत के पहले यह पूरा एरिया अयूबीद डायनेस्टी का हिस्सा था कोई भी फिलिस्तीन देश नहीं था। अयुबिद डायनेस्टी के पहले यह पूरा एरिया जेरूसलम के ईसाई राज्य का हिस्सा था कोई भी फिलिस्तीन देश नहीं था।
ईसाई राज के पहले यह पूरा एरिया फतिमिड राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था। फतिमिड राज्य के पहले यह पूरा एरिया बाइजेंटाइन राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था। बाइजेंटाइन राज्य के पहले यह पूरा एरिया रोमन साम्राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था
रोमन साम्राज्य के पहले यह पूरा एरिया हासमोनियन राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था। हासमोनियन राज्य के पहले यह पूरा एरिया सेलुसिड राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था। सेलूसीड राज्य के पहले यह पूरा एरिया अलेक्जेंडर द थर्ड मकदूनिया राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था।
अलेक्जेंडर द थर्ड माकदुनिया राज्य के पहले यह पूरा एरिया पर्शियन राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था। पर्शियन राज्य के पहले यह पूरा एरिया बेबीलॉन राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था बेबीलोन राज्य के पहले यह पूरा एरिया इसराइल और जुडिस राज्य था। kingdoms of Israel and Judea, राज्य का हिस्सा था तब भी कोई फिलिस्तीन देश नहीं था। kingdoms of Israel and Judea कि पहले यह पूरा एरिया इजराइल राज्य का हिस्सा था तब अभी कोई फिलिस्तीन नहीं था।
इसके पहले भी 12 ट्राईबल्स इजराइल के एरिया पर राज करते थे और तभी भी फिलिस्तीन नहीं था। उसके पहले काननान राज्य था फिलिस्तीन नहीं था।
कहने का तात्पर्य है दुनिया में कहीं पर भी फिलिस्तीन नाम की चिड़िया नहीं मौजूद थी जिसके नाम पर आज आतंक फैलाया जा रहा है।
सच्चाई यही है इस धरती पर कभी कोई फिलिस्तीन नामक देश था ही नहीं यह अवैध घुस बैठिए हैं इन्होंने जबरदस्ती कब्जा किया है यह अरबी हैं और मध्य पूर्व का 99% एरिया और अफ्रीका का 20% एरिया पहले ही अरबों को दे दिया गया है एक प्रतिशत से भी कम हिस्से में इसराइल है। फिर भी इन्हें संतोष नहीं है। क्योंकि इनका उद्देश्य पूरी धरती पर सिर्फ इन्हीं की कौम का राज हो यही धर्म के माध्यम से सिखाया जाता है।
हुआ यह था 19वीं सदी के अंत में यहूदियों ने बहुत ही महंगे दाम पर अरबी लोगों से अपने रहने के लिए कुछ जमीन खरीदी थी और यह जमीन इजराइल के नाम से एक बार फिर स्थापित की गई थी। लेकिन इस्लाम के बीच में कोई गैर इस्लामिक कैसे रह सकता है इसलिए मुस्लिम देशों ने उसे पर हमला किया और आवश्यकता के अनुसार इजरायल ने अपने को मजबूत किया और इनका जवाब देना सीख लिया। और इसके बाद जो हो रहा है वह आप देख रहे हैं जिसका अंत क्या होगा यह तो आने वाला समय बताएगा लेकिन हम प्रत्यक्षदर्शी तो जरूर रहेंगे।
मानवता के साथ किस प्रकार खिलवाड़ होता है मानवता की हत्या की जाती है बलात्कार किया जाता है यह सब हम अपनी आंखों से देख रहे हैं जो की हमारे लिए बेहद कष्टदाई हो सकता है लेकिन कुछ लोगों के लिए यह सुखद भी है।
क्या आप भारत में कुछ इसी प्रकार के घटनाओं को जन्म देना चाहते हैं? यह आपके हाथ में फैसला है कि आप भारत को किस तरफ ले जाना चाहते हैं। किसी अंधे की भांति बिना सोचे समझे मतदान कर भारत को अवनति की ओर ले जाना चाहते हैं या भारत की उन्नति के लिए किसी स्थाई सरकार को आमंत्रण देते हैं। जो बिना किसी तुष्टीकरण के सिर्फ मानवता के लिए कार्य करें और भारत को विकास के मार्ग पर मजबूती के साथ आगे ले जाए।
यह फैसला आपके हाथ में है क्योंकि भविष्य भी तो आपका आपके बच्चों का है?