डीएम ने मरीजों से पूछा- इलाज ठीक से हो रहा है कि नहीं

Lucknow
रायबरेली।(www.arya-tv.com ) जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नसीराबाद का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने जनरल वार्डों में पहुंचकर रोगियों का हाल जाना तथा उनसे वार्ता करते हुए कहा कि उन्हें किसी प्रकार की परेशानी तो नही है, इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है कि नही। इस पर मरीजों ने जिलाधिकारी को बताया कि उनका इलाज ठीक प्रकार से हो रहा है तथा किसी प्रकार की समस्या नहीं है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने अस्पताल में रोगियों के साथ आये तीमारदारों से भी बात की। उन्होंने उपस्थिति चिकित्सकों को निर्देश दिये कि आये हुए सभी मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधायें उपलब्ध कराते हुए इलाज किए जाने के साथ-साथ  सामु0 स्वा0 केन्द्र  में साफ-सफाई को भी दुरुस्त रखने के निर्देश दिये।
इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता व लापरवाही न बरती जाए। इसी दौरान सलोन विधायक अशोक कुमार व जिलाधिकारी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में आये हुए किसानों की समस्याओं से रूबरू हुए किसानों ने जिलाधिकारी से बिजली, आवास पशुओं व खेतों में सिंचाई के लिए नहरों में पानी पहुंचाने आदि समस्याओं से अवगत कराया गया। जिस पर जिलाधिकारी ने किसानों से कहा कि बिजली की व्यवस्था व रजबहा डीह नहर व सलोन सहित जनपद की अन्य नहरों में टेल तक पानी पहुंचाने के लिए प्रशासन द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है।इस मौके पर पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, मुख्य विकास अधिकारी प्रभाष कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 वीरेन्द्र सिंह, अपर जिला सूचना अधिकारी इंजेश सिंह, मो0 राशिद सहित अन्य चिकित्सक व सम्बन्धित अधिकारीगण उपस्थित रहे।