मंडलायुक्त ने एनएचएआई टीम को लगायी फटकार

Lucknow
  • राजमार्गों, रिंग रोड व एक्सप्रेस-वे से जुड़ी समस्याओं के निदान पर हुई अहम बैठक – दिये निर्देश, निर्माण स्थलों के पास मलबा इधर-उधर बिखरा न रहे

लखनऊ(आरएनएस)। मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब की अध्यक्षता में लखनऊ के राजमार्गों, रिंग रोड़ व एक्सप्रेस-वे से सम्बन्धित समस्याओं के निदान को लेकर महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान अपर आयुक्त प्रशासन रणविजय यादव, अपर जिलाधिकारी संदीप कुमार, डीएफओ रवि सिंह, एनएचआई से पीडी सौरभ चौरसिया सहित सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे। डॉ. जैकब ने एनएचएआई अफसरों को सख्त निर्देश देते हुये कहा कि कान्सट्रेक्शन वाले साइट पर मटेरियल, रेलिंग, मलवा इधर-उधर बिखरा न रहे। उसे एक स्थान पर व्यवस्थित ढंग, व्यू कटर से कवर करके रखा जाये।

उन्होंने कहा कि शहीद पथ के किनारे जो भी अनावश्यक झाड़ियां है उनको तत्काल कटाई-छटाई कर हटाया जाये। कहा कि एनएचआई द्वारा सड़क निर्माण के कार्य किये जा रहे है उसकी प्रगति रिपोर्ट की जानकारी सम्बन्धित अधिकारी से लिया। सम्बन्धित द्वारा बताया गया कि सड़कों का निर्माण कार्य तीव्रता से किया जा रहा है। कहा कि जो भी सड़क निर्माण के कार्य किये जा रहे है उसको समयबद्ध तरीके से पूर्ण कराये और सड़क निर्माण में गुणवत्ता का विशेष रूप से ध्यान दिया जाये। मंडलायुक्त ने एनएचआई द्वारा सड़कों के कार्य की प्रगति रिर्पाेट बैठक में न लाने पर नराजगी व्यक्त करते हुए  कहा कि दोबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश देते हुये कहा कि जमीनों की मुआवजा की गति में तेजी लाये।