मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब और लविप्रा उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने पार्कों का निरीक्षण किया

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने आज जनेश्वर मिश्र पार्क, डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क, लखनऊ विकास प्राधिकरण (हरिक्षेत्र) यूपी दर्शन का औचक निरीक्षण किया। इस अवसर पर लखनऊ विकास प्राधिकरण (उपाध्यक्ष) इंद्रमणि त्रिपाठी मौजूद रहे साथ ही संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिएa

मंडलायुक्त ने सर्वप्रथम जनेश्वर मिश्र पार्क पहुँच कर , गोल्फ गाड़ी के द्वारा पार्क का निरीक्षण किया। उन्होंने सम्बंधित अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि पार्क के अंदर जो भी केंटीन स्थापित है उसमें ओवर रेटिंग न हो। फ़ूड जोन के काउंटर, पार्क के बाहर भी लगाया जाये।

निरीक्षण के दौरान मण्डलायुक्त ने कहा कि किड्स-जोन, ओपेन जिम, बैठने की सीट की मरम्मत करा लिया जाये। शौचालय की मरम्मत, शौचालय की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाये । लाइट , साउंड जो भी खराब है उनको भी दुरुस्त करा लिया जाये साथ ही पार्क में लगने वाले लेजर शो के कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।

लखनऊ विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि जनेश्वर पार्क में घास कटाई छटाई, कूड़ा उठाना तीन वेंडरो द्वारा कराया जा रहा है। बैठने के बैंच सही कराये जा रहे है

मंडलायुक्त ने डॉ. राम मनोहर लोहिया पार्क के निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि घास की कटाई छटाई, लाइट वयवस्था, टूटे हुए टाइलस के मरम्मत के कार्य, शौचलय के साफ सफाई के कार्य प्राथमिकता पर कराये, पार्क में वाटरिंग समय से कराये।

निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि जो भी वेंडर कार्य कर रहे है।उनको बता दिया जाए कि आउटसोर्सिंग कर्मियों के वेतन समय से और बिना किसी कटौती के दिया जाये, नहीं तो संबंधित वेंडर के खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।