मंडलायुक्त और नगर आयुक्त ने मतदेय स्थल (बूथों) निरीक्षण किया,व्यवस्था सही करने के निर्देश

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर निकाय सामान्य निर्वाचन 2023 के मद्देनजर की की गई व्यवस्था के जायजा लेने के उद्देश्य से मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब निकली फील्ड पर कर रही बूथों का निरीक्षण किया साथ में नगर अयुक्त इन्द्रजीत सिंह उपस्थित रहे।

मंडलायुक्त ने प्राथमिक विद्यालय मर्दन खेड़ा ज़ोन-1 मतदेय स्थल (बूथों) निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को बूथों पर पेयजल की व्यवस्था,साफ-सफाई, विद्युत व्यवस्था बाधित ना हो ये सभी व्यवस्था ससमय कराया जाना सुनिश्चित कर लिया जाए।

इसके साथ ही मंडलायुक्त डॉ. रोशन जैकब राजाजीपुरम, लेबर कॉलोनी में बने बूथों का जायजा लिया। संबंधित द्वारा बताया गया कि टोटल दो बूथ यहाँ बने हैं। उन्होंने वोटरों की संख्या के बारे में जानकारी लिया और बूथों की तैयारी में तेजी लाने के निर्देश संबंधित को दिए। एस०के०डी एकैडमी और जलकल विभाग जोन 2 में बने बूथों का भी निरीक्षण किया। बूथों के सामने गंदे नाले की साफ-सफाई, शौचालय की साफ सफाई अच्छे से कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक मतदान स्थलों पर होल्डिंग बैनर लगवा दिया जाए जिससे लोगों को पता चल सके मतदान दिन, मतदान स्थल के बारे मे और ज्यादा से ज्यादा मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी हो सके।

मंडलायुक्त प्राथमिक पाठशाला आजाद नगर (आलमबाग) में बने बूथों के निरीक्षण के दौरान दरवाजा और खिड़की टूटे और जर्जर हालत में होने पर तत्काल सही कराने और जंगल-झाड़ी के कटाई छटाई के निर्देश दिए । उक्त के पश्चात पूर्व माध्यमिक विद्यालय (कन्या गौरी) zone-1 क़म्पोजिट स्कूल गौरी कन्या में बने बूथों का भी जायजा लिया।