मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की चुनावी जनसभा:काशी के लोगों को बताएंगे BJP की उपलब्धियां

# ## Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव जीतने को उतरी भाजपा के लिए पूर्वांचल की वाराणसी सीट प्रतिष्ठा का सवाल बन गई है। बनारस में महापौर की कुर्सी बनाए रखने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ आज सोमवार को ‘फाइनल’ जनसभा को संबोधित करेंगे। सीएम महापौर और 100 वार्डों में उतारे गए भाजपा प्रत्याशियों को जिताने के लिए जनता से अपील करेंगे। इसमें 10 हजार से अधिक कार्यकर्ता और पदाधिकारी समेत अन्य लोग शामिल होंगे।

वाराणसी में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य के बाद सोमवार को सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा करेंगे। वाराणसी में निकाय चुनाव की अंतिम जनसभा में योगी काशी के विकास का माडल रखेंगे। बदलते बनारस में बढ़ती सुविधाएं और आगामी योजनाओं की पृष्ठभूमि भी प्रस्तुक करेंगे। सीएम महापौर प्रत्याशी अशोक तिवारी समेत 100 वार्डों में लड़ रहे पार्षद प्रत्याशियों के लिए वोट मांगेंगे। सीएम योगी की जनसभा को शहर के उत्तरी विधानसभा के शिवपुर मिनी स्टेडियम में रखी गई है। इसके लिए तकरीबन तीन बजे से सीएम हेलीकाप्टर से जनसभा स्थल पहुंचेंगे और फिर चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वाराणसी नगर और जिला इकाई के अध्यक्षों समेत विधायकों, एमएलसी और प्रमुख कार्यकर्ताओं से मंथन करेंगे। प्रत्याशी अशोक तिवारी से चुनाव की अंतिम तैयारी और दुश्वारियों को जानेंगे। इससे पहले शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वाराणसी के पिपलानी कटरा में जनसभा कर चुके है। एक सप्ताह पहले पार्टी नेताओं के साथ बैठक की और उससे पहले काशी विश्वनाथ और काल भैरव से निकाय चुनाव विजय का आशीर्वाद भी लिया था।

काशी में उतरे कई महारथी, झोंकी ताकत

वाराणसी में निकाय चुनाव में महापौर और पार्षदों को जिताने के लिए भाजपा ने ताकत झोंक दी है, वहीं बूथ से लेकर पन्ना प्रमुख तक का फीडबैक लिखकर डाटा तैयार किया जा रहा है। चुनावी महासमर में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक काशी में कई सभाएं और सम्मेलन कर चुके हैं। इसके अलावा वाराणसी के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने भी कई कार्यक्रमों में हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे, सांसद दर्शना सिंह समेत कैबिनट मंत्री अनिल राजभर, राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल और दयाशंकर मिश्र दयालु जुटे हैं। इसके अलावा दक्षिण विधानसभा में पूर्व मंत्री और विधायक डा. नीलकंठ तिवारी ने कमान संभाल रखी है। सभी विधायकों को उनके क्षेत्र का प्रभार देने के साथ प्रवासी कार्यकर्ता और पदाधिकारी भी लगाए गए हैं।