एलडीए में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में 1028 प्रकरणों का निस्तारण : डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी

Lucknow
  • पंडित बृजेश कुमार मिश्रा

(www.arya-tv.com)लखनऊ। विकास प्राधिकरण में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस दौरान प्राधिकरण के उपाध्यक्ष डाॅ0 इन्द्रमणि त्रिपाठी ने जन सामान्य की समस्याओं को विस्तारपूर्वक सुना और उनके प्रार्थना पत्रों पर त्वरित कार्यवाही सुनिश्चित करायी। इसके फलस्वरूप एक ही दिन में जनहित के कार्यों से संबंधित 1028 प्रकरण निस्तारित किये गये।
अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि जनहित से संबंधित कार्यों क्रमशः नामांतरण, फ्री-होल्ड, रजिस्ट्री, आई0जी0आर0एस0 आदि एवं वादों से संबंधित अधिक से अधिक प्रकरणों का निस्तारण करने के उद्देश्य से प्राधिकरण भवन के भूतल स्थित सभागार में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। इसके लिए शनिवार को अवकाश के दिन भी कार्यालय पूर्व की भांति खुला रहा। उपाध्यक्षकी अध्यक्षता में समस्त अनुभाग के प्रभारी अधिकारी व कर्मचारी अदालत में उपस्थित रहे, जिनके द्वारा पूरे मनोयोग से पत्रावलियों को निस्तारित करने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोगों ने प्राधिकरण भवन आकर अपने कार्यों के सम्बंध में प्रार्थना पत्र दिये। इस क्रम में नामांतरण के 47, फ्री-होल्ड के 07, रजिस्ट्री के 137, रिफंड के 76, आवंटन के 174, मानचित्र के 44, शमन मानचित्र के 60, भवन/भूखण्ड के कब्जे के 137, आई0जी0आर0एस0 के 219, जन सूचना के 112 एवं अन्य विषयों के 15 प्रकरणों का निस्तारण किया गया।