डिप्टी सीएम के जाने के बाद दिनभर सफाई अभियान:प्रयागराज के बेली अस्पताल में मिली थी गंदगी

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक सोमवार को प्रयागराज के तेज बहादुर सप्रू (बेली) हॉस्पिटल के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। जहां गंदगी और लापरवाही मिलने पर उन्होंने अस्पताल के जिम्मेदार अधिकारियों की क्लॉस लगाई थी।

गंदगी मिलने पर आउटो सोर्स एजेंसी का एक दिन का मानदेय रोकने का आदेश दिया। फार्मासिस्ट कक्ष, प्लास्टर कक्ष, एक्सरे कक्ष लैबोटरी कक्ष में ताला लटकने पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की थी। उनके जाने के बाद ही अस्पताल में पूरे दिन साफ सफाई का कार्य कराया गया। अस्पताल की मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शारदा चौधरी ने ट्रामा सेंटर में खड़ी होकर कोने-कोने की सफाई करा डाली। अस्पताल के छत पर छोटे-छोटे पौधे उग गए थे। जिसे देख डिप्टी सीएम ने नाराजगी जताई थी। उसे भी साफ कराया गया।

सालों से बंद एक्स-रे मशीन चालू

दरअसल, ब्रजेश पाठक ट्रामा सेंटर में पहुंचे थे। इस दौरान एक्स-रे कक्ष का ताला बंद था। इस पर उन्होंने CMS के प्रति नाराजगी जताई और इसे तत्काल चालू कराने का निर्देश दिया था। आज दूसरे दिन से ही एक्स-रे कक्ष खोल दिया गया है, और एक्सरे मशीन को क्रियाशील कर दिया गया।डिप्टी सीएम ने जिस-जिस स्थान पर गंदगी देखी थी वहां अब सफाई करा दी गई। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. शारदा चौधरी ने बताया कि डिप्टी सीएम के समक्ष जो अव्यवस्थाएं मिली थीं उसे तत्काल दुरूस्त करा दी गई हैं। स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। एक्सरे-कक्ष को खोलवा कर क्रियाशील कर दिया गया है।