निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड को लेकर सुर्खियां में

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) फिल्म द कश्मीर फाइल्स बनाकर चर्चा में आए निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री इन दिनों अपनी वेब सीरीज़ द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। विवेक अग्निहोत्री इस सीरीज़ के प्रमोशन में भी जुट गए हैं। इसी बीच उन्होंने एक इंटरव्यू में हैरान करने वाला खुलासा किया है और बताया है कि वो एक वक्त पर नक्सली थे।

एक वेबसाइट से बात करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने कहा, “जेएनयू (जवाहर लाल यूनिवर्सिटी) के साथ दिक्कत ये है कि वो छात्रों का ब्रेनवॉश करता है। ये इंस्टिट्यूट कुछ अलग तरह के छात्र बना रहा है जिन्हें लगता है हर चीज़ का विरोध करना है सिर्फ इसलिए कि ये कूल है। कई बार आपको समाज के लिए अच्छे काम करने चाहिए और विरोध करना हर बार अच्छा नहीं होता.”

विवेक अग्निहोत्री ने आगे कहा, “मैं भी नक्सली रहा हूं और एक लेफ्टिस्ट और मेरी राजनीति बहुत गहरी थी, पर मैंने एक चीज़ सीखी कि आलोचक होना बेकार है। अंत में आप एक निराश व्यक्ति रह जाते हैं और समाज के प्रति आपका योगदान कुछ नहीं रहता है। मैं कहना चाहूंगा कि मैंने बॉलीवुड और जेएनयू में बहुत वक्त बिताया है इसने मुझे किसी तरह नहीं ढाला, मैं वहीं हूं जो था।”

बयानबाज़ी के लिए मशहूर हैं विवेक अग्निहोत्री

अलग अलग मुद्दों पर विवेक अग्निहोत्री अक्सर अपनी राय मज़बूती के साथ जाहिर करते रहते हैं।ट्विटर पर विवेक काफी एक्टिव हैं और राजनीति समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर अपने विचार साझा करते हैं विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द कश्मीर फाइल्स जब आई थी तो खूब बवाल मचा था।हालांकि बवाल जितना ज्यादा हुआ इसकी कमाई उतनी ही ज्यादा बढ़ी।

फिल्म ने करीब 250 करोड़ रुपये का बिज़नेस किया था। इसमें कश्मीरी पंडितों की कहानी दिखाई गई थी। वर्कफ्रंट की बात करें तो विवेक अग्निहोत्री इस वक्त द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड के अलावा द वैक्सीन वॉर पर भी काम कर रहे हैं। द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड सीरीज ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज़ की जाएगी।