(www.arya-tv.com) बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण फिल्म इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दे चुकी हैं। दीपिका को हाल ही में मेघना गुल्जार की फिल्म छपाक में देखा गया है। यह फिल्म सच्ची घटना पर आधारित एक एसिड सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल की कहानी थी। इस फिल्म में दीपिका के अपोजिट एक्टर विक्रांत मैसी थे। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप साबित हुई लेकिन दीपिका ने इस फिल्म में शानदार एक्टिंग कर फैंस का दिल जीत लिया। अब इस फिल्म के बाद दीपिका अपने नए प्रोजेक्ट के लिए योगाभ्यास कर रही हैं। दीपिका, शकुन बत्रा की फिल्म में नजर आएंगी, हालांकि इस फिल्म का नाम अभी तय नहीं हुआ ।
खबरों की मानें तो शकुन बत्रा के निर्देशन के लिए शूटिंग शुरू करने से पहले, दीपिका पादुकोण ने योग सीखना शुरू कर दिया है। यह फिल्म के लिए उनकी तैयारी का एक हिस्सा है। हालांकि यह अभी तक समझ नहीं आया है कि यह चीज़ फिल्म में उनकी किस तरह मदद करेगा, क्योंकि फिलहाल उनके किरदार के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी नहीं है, केवल इतना पता है कि उन्होंने हाल ही में इसके लिए ट्रेनिंग की शुरूवात कर दी है। माना जा रहा है उनकी यह स्पेशल ट्रेनिंग इस उनकी इस आने वाली फिल्म से संबंधित है। हालांकि निर्माताओं ने फ़िल्म से जुड़ी सभी जानकारी के प्रति गोपनीयता बरकरार रखी हैं।