डिजिटल इंडिया की परिकल्पना, इलेक्ट्रानिक्स बरेली में विकसित करेगा आइटी पार्क

Bareilly Zone UP

बरेली। शासन की डिजिटल इंडिया परिकल्पना के लिए यूपी इलेक्ट्रानिक्स बरेली में आइटी पार्क विकसित करेगा। शासन ने इसके लिए सीबीगंज की आइटीआर की भूमि को चिहि्नत किया है। प्रशासन इसका प्रस्ताव तैयार करके शासन में भेज रहा है।

युवाओं को आइटी फिल्ड में नौकरी देने का ऐसा ही प्रोजेक्ट चार साल में दो बार अधर में लटक चुका है। बीते करीब चार साल से जिले में दो बार आईटी पार्क, साइंस पार्क बनाने की योजना महज कागजों पर बनी।

कभी शासन से अड़चन लगी तो कभी जमीन ही नहीं मिल सकी। अब आइटीआर की जमीन पर यह प्रोजेक्ट लाने की सुगबुगाहट शुरू हुई है। आइटीआर फैक्ट्री की 103 एकड़ की जमीन हाईवे से सटी हुई है। शासन ने यूपी इलेक्ट्रानिक्स को बरेली में आइटी पार्क विकसित करने का जिम्मा सौंपा है।

16 सालों से बंद पड़ी सीबीगंज की आइटीआर यानी इंडियन टर्पेनटाइन रेजिन फैक्टरी की जमीन पर अब कमिश्नर रणवीर प्रसाद ने आईटी हब बनाने का प्रस्ताव तैयार कराया है। प्रोजेक्ट फाइनल कर लिया गया है।

फैक्ट्री की करीब 103 एकड़ जमीन में से तीन एकड़ जमीन पर ही यह पार्क बनाए जाने का प्रस्ताव है। अगर सब कुछ सही रहा तो बरेली के युवाओं को दिल्ली, हैदराबाद, बंगलुरू में आइटी की पढ़ाई के लिए दौड़ नहीं लगानी होगी।

पुरानी जिला जेल की करीब 84 एकड़ जमीन पर आईटी पार्क बनाने का खाका वर्ष 2017 में खींचा गया था। लेकिन शासन में ही योजना परवान नहीं चढ़ी। इसके बाद बीडीए की महत्वाकांक्षी योजना रामगंगा आवासीय योजना में भी आईटी पार्क बसाने की कवायद दो साल पहले शुरू हुई।

बीडीए बोर्ड की बैठक में प्रस्ताव पर मुहर लगाकर मंजूूरी के लिए शासन को भी भेजा गया था। अब प्रोजेक्ट का स्वरूप बदला गया और अब साइंस पार्क बनाया जा रहा है।