G20 Summit के लिए राजधानी बनी धावनी, जानें दिल्ली की कैसी है सुरक्षा व्यवस्था

National

(www.arya-tv.com) इस बार भारत की अध्यक्षता में 9 और 10 सितंबर को जी-20 शिखर सम्मेलन हो रहा है। शिखर सम्मेलन में शामिल होने के लिए जी-20 के सदस्य 10 देशों के राष्ट्रपति-प्रधानमंत्रियों के अलावा यूरोपियन यूनियन के डेलीगेट्स और नौ मेहमान देशों के राष्ट्राध्यक्ष भी दिल्ली पहुंच रहे हैं। सभी मेहमानों की सुरक्षा के लिए मद्देजर दिल्ली को छावनी में तब्दील कर दिया गया है।

राजधानी के चप्पे-चप्पे पर पैनी नजर रखी जा रही है। जिससे विदेशी मेहमानों की सुरक्षा में कोई चूक न हो। जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में 8-10 सितंबर के बीच कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं। वहीं राजधानी में कुछ रूट्स पर ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है। ये पाबंदियां 7 सितंबर की रात से ही लूगा कर दी गई हैं। भारी, मध्यम और हल्के मालवाहक वाहनों की एंट्री पर रविवार आधी रात तक पाबंदी लगा दी गई है। कल यानी शनिवार सुबह 5 बजे से टैक्सियों और ऑटो पर भी प्रतिबंध लागू किया जाएगा।

जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए राजधानी दिल्ली दुल्हन की तरह सज संवर कर तैयार है। यही नहीं इसकी सुरक्षा में भी कोई कोताही नहीं बरती गई है। पूरी दिल्ली में दिल्ली पुलिस के 50 हजार जवानों के अलावा एनएसजी, सीआरपीएफ, सीएपीएफ और सेना के करीब 80 हजार जवानों की तैनाती की गई है। इनके अलावा बुलेट प्रूफ गाड़ियां, एंटी ड्रोन सिस्टम, एयर डिफेंस सिस्टम, फाइटर जेट राफेल, एयरफोर्स और सेना के हेलिकॉप्टरों को भी दिल्ली की सुरक्षा में तैनात किया गया है। वहीं हवा में 80 किलोमीटर तक मार करने वाली मिसाइल, फेस डिटेक्टर कैमरों से भी राजधानी की निगरानी की जा रही है। साथ ही 4 एयरपोर्ट अलर्ट मोड रखे गए हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन के विभिन्न आयोजन स्थलों का इंचार्ज स्पेशल सीपी को बनाया गया है। उन्हें ‘वेन्यू कमांडर’ कहा जा रहा है। जिन होटलों में वीवीआईपी गेस्ट रुकेंगे वहां दो स्पेशल सीपी इंचार्ज होंगे। नुजहत हसन स्पेशल सीपी विजिलेंस को एयरपोर्ट कमांडर बनाया गया है। वहीं आईटीपीओ-रणबीर कृष्णैया स्पेशल सीपी ह्यूमन रिसोर्स को भारत मंडपम का कमांडर बनाया गया है। इसके अलावा राजघाट की कमांडर शालिनी सिंह स्पेशल सीपी ईओडब्ल्यू को बनाया गया है।

जिन होटलों में विदेशी मेहमान ठहरेंगे वहां डीसीपी रैंक के एक अधिकारी को कैंप कमांडर के रूप में तैनात किया गया है। एयरपोर्ट के आसपास की सुरक्षा में सेंट्रल फोर्स और दिल्ली पुलिस के जवानों को तैनात किया गया। वहीं दूसरे डेलीगेट्स दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर लैंड करेंगे। डेलीगेट्स के लिए दिल्ली एयरपोर्ट पर डेडिकेटेड कॉरिडोर बनाया गया है। स्पेशल कमांड सेंटर के जरिए पूरे एयरपोर्ट की मॉनिटरिंग की जा रही है।

नई दिल्ली आने वाले वर्ल्ड लीडर्स के लिए बैलिस्टिक शील्ड वाले सेफ हाउस बनाए गए हैं। कोई इमरजेंसी या अटैक होने पर उन्हें इन्हीं सेफ हाउस में ले जाया जाएगा, जिससे उनकी जान को कोई खतरा न हो। इमरजेंसी में एनएसजी के ऑपरेशन के लिए भारत मंडपम के पास हेलिकॉप्टर की तैनाती की गई है। ऐसे ऑपरेशन के लिए 200 से ज्यादा कमांडो को ट्रेनिंग दी गई है।

वहीं राजधानी में G20 समिट के दौरान ट्रैफिक मैनेज करने के लिए दिल्ली पुलिस के 10 हजार से ज्यादा जवानों की तैनाती की गई है। G20 के ज्यादातर VVIP गेस्ट आज यानी 8 सितंबर को दिल्ली पहुंच रहे हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी आज दिल्ली पहुंचने वाले हैं। जिनकी सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जी-20 शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली-एनसीआर में 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक छुट्टी घोषित की गई है। शिखर सम्मेलन के चलते दिल्ली में सभी केंद्रीय सरकारी कार्यालय को भी बंद रखा गया है। इसके साथ ही प्राइवेट ऑफिस को बंद रखने या वर्क फ्रॉम होम करने को कहा गया है। इसके अलावा सुप्रीम कोर्ट, सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन, दूरदर्शन टावर-1, दूरदर्शन टावर-2, भारत संचार भवन, चुनाव आयोग ऑफिस, विदेश मंत्रालय ऑफिस, केजी मार्ग, आर्ट म्यूजियम, नेशनल साइंस सेंटर, इंडिया गेट और पटियाला हाउस कोर्ट भी बंद रहेंगे। इन इमारतों को शुक्रवार सुबह 9 बजे तक खाली करा दिया जाएगा।