धोनी ने दिया अपने आलोचकों को बल्ले से जवाब

Game

ARYA-TV : LUCKNOW ( KOMAL )

भारत को आईसीसी की तीन-तीन ट्रॉफ़ियां जिताने वाले महेंद्र सिंह धोनी ने हर बार की तरह एक बार फिर अपने आलोचकों को अपने बैट से जवाब दिया.

ऑस्ट्रेलिया लो उसकी ही धरती पर पहली बार वनडे सिरीज़ में हराने वाली टीम इंडिया में धोनी का योगदान अहम रहा. उन्होंने तीनों वनडे मैचों में हाफ़ सेंचुरी जड़ी और आख़िरी के दो वनडे मुक़ाबलों में वही फ़िनिशर धोनी दिखा, जिसके तमाम क्रिकेट प्रशंसक दीवाने हैं.

धोनी को वनडे मैचों में उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ़ द सिरीज़’ चुना गया. उन्होंने सिरीज़ में कुल मिलाकर 193 रन बनाए और दो बार भारतीय टीम की जीत पक्की करने के बाद ही वापस पवेलियन लौटे.

वैसे धोनी की टीम इंडिया के लिए अहमियत क्या है, इसे टीम के कोच रवि शास्त्री के इस बयान से बखूबी समझा जा सकता है.

टेलीग्राफ़ के लिए इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन को दिए एक इंटरव्यू में शास्त्री ने कहा था, “आप धोनी की जगह किसी और से नहीं बदल सकते. ऐसे खिलाड़ी 30-40 साल में एक बार आते हैं. मैं भारतीयों से भी यही कहता हूँ. जब तक वो खेल रहा है, इसका मज़ा उठाओ. जब वो जाएंगे तो आप एक खाली जगह देखेंगे, जिसे भर पाना बेहद-बेहद मुश्किल होगा.”