मुंबई में 2 हॉस्पिटल कोरोना की चपेट में, धारावी में मरीजों का आंकड़ा बढ़ा

# ## International National UP

नई दिल्ली। मुंबई में 2 बड़े अस्पतालों को सील कर दिया है। बताया जा रहा है कि पूरे हॉस्पिटल में कोरोना फैल गया है।

धारावी में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़ा है। पूरे इलाके को सील कर दिया गया है। या घना इलाका है। अगर यह कोरोना फैला तो मुश्किल होगी। मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आपातकालीन बैठक बुलाई है। उद्धव ने कहा कि हम चरणों मे लॉक डाउन हटाएंगे। हॉस्पिटल्स में 1500 वेंटिलेटर की व्यवस्था की गई है।

बीएमसी ने अपनी कमर कस ली है। बीएमसी ने साई हॉस्पिटल को ले लिया है। धारावी में पीड़ितों को यहां रखा जाएगा।

महाराष्ट्र में कोरोना पीड़ितों की संख्या बढ़कर 781 हो गई है वहीं अब तक 45 लोगों की मौत हो गई है।