उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने ने “संपर्क से समर्थन” अभियान के तहत संतो व विशिष्ट जनों से भेंट कर मोदी सरकार की उपलब्धियां बतायी

Lucknow

भारतीय जनता पार्टी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरे होने पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे “संपर्क से समर्थन” अभियान के तहत समाज के संतो व विशिष्ट जनों से भेंट की।

उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सिंधी समाज के पीठाधीश संत शिरोमणि साईं चंदू राम जी से मिलने शांति आसूदाराम आश्रम आलमबाग , पूर्व निदेशक आरडीएसओ अमित पाल कालरा के कृष्णा नगर स्थित आवास, डॉ कोमल सिंह पत्नी कर्नल राजेश सिंह के अटल मार्ग कैंटोंमेंट स्थित आवास व महानगर स्थित गैलेंट सोसाइटी के रेजिडेंट अध्यक्ष भरत त्रिवेदी , पद्म श्री सम्मानित प्रोफेसर प्रमोद टंडन , CEO, बायोटेक पार्क , पद्म श्री सम्मानित सेवा निवृत प्रोफेसर वीणा टंडन , नार्थ ईस्टर्न हिल विश्वविद्यालय, रवि अरोड़ा सेवा निवृत महा प्रबंधक बैंक ऑफ़ बड़ौदा, पूर्व एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर , नैनीताल बैंक इंजीनियर, एस के वर्मा, सेवानिवृत्त प्रबंध निदेशक, दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड व अनिल जौहरी, योगा वेलनेस इंस्ट्रक्टर से पहुंचकर मुलाकात की।मुलाकात के दौरान लखनऊ महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा मुख्य रूप से मौजूद रहे।

संपर्क के दौरान उपमुख्यमंत्री ने पुस्तक भेंट करते हुए कहा की पुस्तक में मोदी  के 9 वर्षो की उपलब्धियों, कार्यों का हर क्षेत्र के बारे में विस्तृत रूप से लिखा है इसको अवश्य पढ़िए और दूसरो को भी बताइए और अन्य लोगों से इसकी चर्चा अवश्य करिए।

मोबाइल फोन से 9090902024 नंबर पर मिस कॉल करा कर अभियान से जोड़ा और भारतीय जनता पार्टी के लिए समर्थन मांगा।

उपमुख्यमंत्री ने कहा चुनाव में सपा के, कांग्रेस के ,बसपा के लोग आएंगे ।विपक्षी पार्टी धर्म के आधार पर जाति के आधार पर अनैतिक संसाधनों का उपयोग करके वोट हासिल करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास व सबका प्रयास के साथ कार्य किया। प्रधानमंत्री मोदी जी ने प्रधानमंत्री आवास, उज्जवला गैस योजना, जनधन खाते में पैसा देना, किसान सम्मान निधि स्ट्रीट वेंडरों को लोन व अन्य योजनाओं का लाभ बिना भेदभाव के सबको दिया। इन योजनाओं के माध्यम से लोगों के जीवन स्तर में बदलाव आया और उनका जीवन स्तर ऊपर उठा है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से मोदी सरकार की योजनाओं का प्रचार प्रसार सोशल मीडिया व‌ अन्य प्लेटफार्म पर करने को कहा।

महानगर अध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 9 वर्ष देश के हर क्षेत्र में रिवर्तन लाने वाले 9 वर्ष हैं। भारत और विदेश में रहने वाले भारतीय अब अपने को भारतीय होने पर गौरवान्वित महसूस करते हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आने वाले 25 वर्षों का विजन तय किया है कि जब भारत आजादी के 100 वर्ष पूर्ण कर रहा होगा।तब भारत एक विकासशील देश से विकसित देश के रूप में स्थापित होगा।

जनसंपर्क के दौरान मीडिया प्रभारी प्रवीण गर्ग , पीयूष दीवान,चार्टर्ड अकाउंटेंट पवन धवन, रिटायर्ड बैंक अधिकारी आर.के छारी, ऋषि शर्मा, साईं हरीश लाल ,किशनलाल ,दर्शन लाल, मुरलीधर आहूजा ,नानक चंद लखवानी प्रोफेसर की आर कालरा, उपस्थित रहे।