तीन दिन बाद भी दिल्ली शांत नहीं, अब गोकुलपुरी में आगजनी

# ## National

नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून(CAA) के नाम पर पिछले तीन दिनों से जल रही दिल्ली बुधवार को भी शांत नहीं है। राजधानी के कई इलाकों में हिंसा की खबरें आ रही हैं। आकड़ों के मुताबिक अब तक इस हिंसा में 18 लोगों की जान जा चुकी है।

दिल्ली में सीएए का विरोध कर रहे बुलंदशहर के एक युवक की गोली लगने से मौत

बुधवार सुबह दिल्ली के गोकुलपुरी इलाके में हिंसक प्रदर्शन की खबर है। यहां पर कुछ उपद्रवियों ने एक दुकान में आग लगा दी है। उपद्रवियों ने स्क्रैप मार्केट की दुकान नंबर 15 में आग लगाई गई है।

CAA Protest : ब्रह्मपुरी-मौजपुर में हिंसक प्रदर्शन जारी, अब तक सात लोगो की मौत

राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजित डोभाल को दिल्ली हिंसा पर काबू पाने के लिए खुली छूट दी गई है। अजित डोभाल अब से कुछ देर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कैबिनेट को दिल्ली हिंसा की जानकारी देंगे। मंगलवार शाम को अजित डोभाल दिल्ली के कई इलाकों में भी गए थे।