दीपोत्सव 2025 में बाधा न पहुंचे इसके लिए यातायात पुलिस ने अयोध्या धाम में 19 अक्टूबर की सुबह छह बजे से किसी प्रकार के वाहनों के प्रवेश करने पर प्रतिबंध लगा दिया है। समारोह में आमंत्रित वीआईपी, साधु-संतगणों के वाहन रामकथा पार्क गेट नंबर एक तक जाएंगे, अपने वाहन पक्की पार्किंग में खड़ा करेंगे। यह प्रतिबंध 20 अक्टूबर को दीपावली के दिन भीड़ रहने तक लागू रहेगा। आवश्यक सेवाओं वाले वाहनों पर यह प्रतिबंध लागू नहीं होगा।
एसपी यातायात एपी सिंह ने बताया कि अवध विश्वविद्यालय से आने वाले स्वयंसेवक बस द्वारा हनुमानगुफा चौराहे तक आएंगे। चालक बस को फटिक शिला पार्किंग में पार्क करेंगे तथा वहां से पैदल अपने-अपने निर्धारित ब्लॉक में जाएंगे। वहीं, सरयू आरती स्थल पर आरती करने वाले स्वयंसेवक अपने-अपने वाहनों से गैस गोदाम तक जाएंगे। यहां अपने वाहन गैस गोदाम पार्किंग में पार्क करेंगे फिर वहां से बसों के माध्यम से लक्ष्मण किला तक जाएंगे। लक्ष्मण किला से पैदल अपने-अपने निर्धारित ब्लाक में जाएंगे।
अयोध्या धाम में इस तरह रहेगा डायवर्जन
-लकड़मंडी चौराहा बैरियर : पुराने सरयू पुल पर आतिशबाजी का कार्यक्रम होगा। इसलिए गोंडा की ओर से पुराना सरयू पुल होकर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन लोलपुर (गोण्डा) बाईपास होकर अपने गंतव्य को जाएंगे।
-साकेत पेट्रोल पंप बैरियर : नयाघाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम व पुराना सरयूपुल पर आतिशबाजी कार्यक्रम के दृष्टिगत सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। केवल दीपोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित व महानुभाव जिन्हें वाहन पास दिया गया है, उन्हें प्रवेश मिलेगा। इनके वाहन साकेत पुल के बाएं पार्किंग, साकेत पुल के दाहिने खाली मैदान, बैकुंठ धाम के बगल खाली स्थान पार्किंग, बालूघाट के बगल मल्टीलेवल पार्किंग, सूर्या पैलेस के बगल पार्किंग में खड़े होंगे।
-हनुमानगुफा चौराहा बैरियर : नयाघाट की ओर सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेंगे। केवल दीपोत्सव कार्यक्रम में आमंत्रित व महानुभावों को पैदल प्रवेश की अनुमति रहेगी।
-रामघाट चौराहा बैरियर : तपस्वी छावनी से रामपथ की ओर जाने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन कांशीराम कालोनी परिक्रमा मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे। इनके वाहन मौनी बाबा आश्रम के बगल खाली मैदान पार्किंग, बड़ा भक्तमाल की बगिया खाली स्थान पर खड़े होंगे।
-दीनबन्धु नेत्र चिकित्सालय बैरियर : छोटी छावनी से रामपथ पर की ओर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन कांशीराम कालोनी परिक्रमा मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे।
-परमा एकेडमी गली परिक्रमा मार्ग बैरियर : यहां से हनुमानगढ़ी चौराहा से रामपथ पर आने वाले सभी प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन कांशीराम कालोनी परिक्रमा मार्ग से अपने गंतव्य को जाएंगे।
-विद्याकुंड बैरियर : जैन मंदिर से होकर रामपथ की ओर आने वाले समस्त प्रकार के वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन आसिफबाग, लंगड़वीर चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
-उदया चौराहा बैरियर : टेढ़ी बाजार की तरफ जाने वाले सभी प्रकार के चार पहिया वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। वाहन गैस गोदाम तिराहा होकर अपने गंतव्य को जाएंगे। यहां गैस गोदाम तिराहा के बगल उदया स्कूल के बगल खाली स्थान पर पार्किंग बनाई गई है।