प्रयागराज में डेंगू मरीजों की संख्या में कमी:24 घंटे में एलाइजा टेस्ट में मिले डेंगू के महज 13 नए मरीज

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com)  प्रयागराज में डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आई है। बीते 24 घंटे में मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में एलाइजा टेस्ट में हुई जांच में 13 नए मरीज मिलने की पुष्टि हुई। एलाइजा टेस्ट में पाजिटिव आने वाले डेंगू मरीजों की संख्या अब तक 1259 तक पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ाें के मुताबिक, सात लोगों की डेंगू से मौत हो चुकी है। वहीं निजी लैब में कार्ड टेस्ट में डेंगू मरीजों की संख्या 5 से 7 हजार तक पहुंच गई है। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. अधिकारी आनंद सिंह के मुताबिक, प्रयागराज में डेंगू मरीजों की संख्या में कमी आई है। वहीं, शहर के अलग अलग इलाकों में लोगाें के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए कैंप आयोजित किया जा रहा है जिसमें डेंगू मरीजों की पहचान की जा रही है।

वायरल फीवर के मरीजों की संख्या ज्यादा

अस्पतालों में भर्ती डेंगू वार्ड में सिर्फ डेंगू ही नहीं बल्कि वायरल फीवर के मरीजों को भी भर्ती किया गया है। यही कारण है कि निजी अस्पताल से लेकर सरकारी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ ज्यादा है। प्लेटलेट्स की डिमांड भी अब पहले की अपेक्षा कम होने लगी है। ब्लड बैंकों के बाहर जो सैकड़ों की लाइन लग रही थी वह अब कम हो गई है। शासन से गाइडलाइन भी जारी कर दिया गया है कि यदि मरीजों को कोई ज्यादा दिक्कत नहीं है तो 10 हजार से ज्यादा वाले मरीजों को प्लेटलेट्स न चढ़ाएं। मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन डिपार्टमेंट के प्रो. डॉ.अजीत चौरसिया ने बताया कि वायरल फीवर और डेंगू वाले मरीजों का इलाज लगभग एक ही तरीके से किया जाता है