तीन दिन में तीन बेहतरीन एक्टर्स की मौत, टीवी इंडस्ट्री में पसरा मातम, नितेश पांडे के निधन के बाद एक और झटका

Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) टीवी इंडस्ट्री को जैसे किसी की नजर लग गई है। यहां तीन दिन में तीन बेहतरीन एक्टर्स की मौत ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है और हर कोई सदमे में है। सोमवार को एक्टर आदित्य सिंह राजपूत की मौत हुई थी तो बुधवार का दिन तो बेहद शाकिंग रहा। सुबह-सुबह एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय की मौत की मनहूस खबर आई। इसके कुछ घंटों बाद ही टीवी एक्टर नितेश पांडे के निधन की खबर ने को बड़ा झटका दिया। फिलहाल टीवी इंडस्ट्री में मातम पसरा हुआ है।

एक्टर-मॉडल आदित्य सिंह राजपूत का निधन सोमवार को हुआ था। वे अपने घर के बाथरूम में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिले थे। आदित्य महज 32 साल के थे। उन्होंने 17 साल की उम्र से एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी। उन्हें स्प्लिट्सविला से काफी पहचान मिली थी। आदित्य की यूं अचानक मौत ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फिलहाल पुलिस एक्टर की मौत की जांच कर रही है।

‘सारा भाई वर्सेस सारा भाई’ में जैस्मिन का किरदार निभाकर पॉपुलर हुई एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय के निधन की खबर बुधवार सुबह आई थी। उनकी हिमाचल प्रदेश में एक कार दुर्घटना में मौत हुई थी। वैभवी ने की टीवी सीरियल में काम किया था। वे ‘सीआईडी’ और अदालत जैसे टीवी शोज में दिखाई दी थीं। वैभवी ने दीपिका पादुकोण स्टारर साल 2020 में आई फिल्म ‘छपाक’ में भी काम किया था। इसके अलावा वे वेब ‘सीरीज जीरो KMS’ में नसीरुद्दीन शाह के साथ नजर आई थी।

आदित्य और वैभवी की मौत के गम में टीवी इंडस्ट्री आंसू बहा ही रही थी कि नितेश पांडे की मौत की खबर ने एक और झटका दे दिया। 51 साल के नितेश की कार्डियक अरेस्ट से मौत हो गई। नितेश ने शाहरुख खान के साथ ओम शांति ओम में उनके असिटेंट का किरदार निभाया था। वे दबंग 2 सहित कई फिल्मों में नजर आए थे। वहीं नितेश को आखिरी बार छोटे पर्दे पर ‘अनुपमा’ सीरियल में धीरज के रोल मे देखा गया था।