(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप ताहिल को हम बॉलीवुड की फिल्मों में विलेन का रोल करते हुए देखते आए हैं। दिलीप ताहिल बहुत ही बेहतरीन कलाकार हैं। वह अपनी कलाकारी से किसी भी किरदार में जान डाल देते हैं। दिलीप ताहिल को हम पुराने फिल्मों में विलेन का रोल करते हुए देखते थे। हालांकि, अब वह ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आते हैं। आज अभिनेता अपना जन्मदिन मना रहे हैं। तो इस खास दिन पर जानते हैं दलीप से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें।
दलीप ताहिल का जन्म 30 अक्तूबर 1952 को उत्तर प्रदेश के आगरा में हुआ था। उन्होंने अपनी पढ़ाई नैनीताल और अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से की थी। बचपन से ही अभिनेता को एक्टिंग का बहुत शौक रहा है। धीरे-धीरे आगे चलकर दलीप ने अपने शौक को ही अपना करियर बना लिया और अपने सपनों को पंख दिया।
गौरतलब है कि बॉलीवुड में कदम रखने से पहले दलीप ने लंबे समय तक थियेटर में काम किया था। दलीप ताहिल ने साल 1974 में आई फिल्म ‘अंकुर’ से फिल्मी दुनिया में कदम रखा। हालांकि, पहली फिल्म से उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हुआ, जिसकी उन्होंने उम्मीद की थी। इस फिल्म के छह साल बाद रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शान’ से अभिनेता को विलेन के रूप में इंडस्ट्री में पहचान मिली थी।
दलीप ताहिल ने यूं तो कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन उनकी फिल्म का एक किस्सा खूब मशहूर हुआ था। चलिए आपको बताते हैं कि अभिनेता से जुड़ा वह किस्सा क्या था। दरअसल, दलीप और अभिनेत्री जया प्रदा एक साथ फिल्म में काम कर रहे थे।इस फिल्म में भी अभिनेता नेगेटिव रोल निभा रहे थे। उन्हें जया संग एक रेप सीन शूट करना था। उस समय फिल्म क्रू सेट पर मौजूद थी। इस सीन को शूट करते वक्त जया अचानक से अनकंफर्टेबल होने लगी और उन्होंने महसूस किया की उनके को-एक्टर सीरियस हो गए हैं। इसके बाद अभिनेत्री ने दलीप को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया था।
इस सीन के बाद खबर आई थी कि दलीप इस सीन को शूट करते वक्त बेकाबू हो गए थे और उन्होंने जया को कसकर पकड़ लिया था। इस घटना के बाद काफी दिनों तक शूटिंग रुकी रही और मेकर्स और प्रोड्यूसर के लाख समझाने के बार एक्ट्रेस राजी हुई और फिल्म का काम पूरा किया गया।