चक्रवात ‘मिचौंग’ से चेन्नई में तबाही का आलम, कल 100 KM की रफ्तार से आंध्र तट से टकराने की आशंका

# ## National

(www.arya-tv.com) चक्रवाती तूफान ‘मिचौंग’ के असर से चेन्नई और इसके आसपास के जिलों में आज भारी बारिश जारी है. इस तूफान के कल आंध्र प्रदेश के समुद्र तट पर पहुंचने की संभावना है. लगातार भारी बारिश के कारण शहर के निचले और रिहायशी इलाकों में पानी भर गया. नगर निगम के कर्मचारी शहर में जगह-जगह भरे पानी को निकालने की कोशिश में जुटे हैं. तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश की वजह से शहर के कई इलाकों की बिजली गुल हो गई तथा इंटरनेट सेवा बाधित हुई. सूत्रों ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण चेन्नई हवाई अड्डे का संचालन रात 11 बजे तक निलंबित कर दिया गया है तथा हवाई अड्डे पर आने और जाने वाली लगभग 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं. लेटेस्ट अपडेट ये हैं:

गंभीर चक्रवाती तूफान मिचौंग के 5 दिसंबर की दोपहर को नेल्लोर और मछलीपट्टनम के बीच बापटला के करीब दक्षिण आंध्र प्रदेश तट को पार करने की संभावना है. जिसमें 90-100 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से 110 किमी प्रति घंटे की रफ्तार तक हवा चल सकती है.
आईएमडी ने ओडिशा के पांच जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. किसानों को फसलों को काट की सलाह दी गई है.
चक्रवात मिचौंग के देश के पूर्वी तट पर पहुंचने के साथ ही चेन्नई सहित तमिलनाडु के कई स्थानों पर बारिश हुई. जिससे कई जगहों पर भारी जलजमाव देखा गया है. भारी बारिश के कारण पूरे चेन्नई में कई मेट्रो स्टेशनों के पास जलभराव हो गया.
तमिलनाडु सरकार ने निजी कंपनियों और कार्यालयों से कहा है कि वे अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का निर्देश दें या आसन्न चक्रवात के मद्देनजर अपरिहार्य मामलों में केवल जरूरी कर्मचारियों के साथ काम करें.
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने भी कल तैयारियों की समीक्षा की थी. राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा और पुडुचेरी को 18 टीमें उपलब्ध कराई हैं और 10 अतिरिक्त टीमों को तैयार रखा गया है. तटरक्षक बल, सेना और नौसेना की बचाव और राहत टीमों के साथ-साथ जहाजों और विमानों को भी तैयार रखा गया है.
चेन्नई एयरपोर्ट पर कुछ समय के लिए ऑपरेशन बंद किए गए है. फ्लाइट्स को बैंगलोर डायवर्ट किया जा रहा है. अब तक 35 से ज्यादा फ्लाइट बंगलौर डायवर्ट की गई हैं और 70 उड़ानें रद्द कर दी गईं हैं. भारतीय हवाईअड्डा प्राधिकरण ने कहा कि चक्रवात के मद्देनजर, चेन्नई हवाईअड्डे पर परिचालन को रात 11 बजे तक निलंबित कर दिया गया है.
राहत कार्यों के लिए बेंगलुरु से अतिरिक्त एनडीआरएफ टीमें जुटाई जाएंगी. अधिकारियों ने प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्यों के लिए बेंगलुरु से तीन अतिरिक्त राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) टीमों को बुलाने की योजना बनाई है. वर्तमान में 250 कर्मियों की 10 टीमें चक्रवात प्रभावित जिलों-चेन्नई, तिरुवल्लूर, चेंगलपट्टू और कांचीपुरम में तैनात हैं.
जल संसाधन विभाग ने दोपहर चेम्बरमबक्कम जलाशय से अतिरिक्त पानी छोड़ने की क्षमता 3,000 क्यूसेक से बढ़ाकर 6,000 क्यूसेक करने की योजना बनाई है. सोमवार को प्रवाह लगभग 10,000 क्यूसेक है और बढ़ रहा है.
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन तीन लाख बाढ़ प्रभावितों को भोजन की आपूर्ति करेगा. अन्य शहरी क्षेत्रों से पांच हजार कार्यकर्ता बाढ़ राहत अभियान चलाने के लिए चेन्नई पहुंचेंगे.
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) कर्मियों की तीन और टीमें चेन्नई रवाना होंगी. यह चेन्नई, चेंगलपट्टू, कांचीपुरम और तिरुवल्लूर जिलों में तैनात टीमों के अतिरिक्त है.