साइबर ठग गेम ऐप से बच्चों को बना रहे शिकार:मोबाइल पर भेज रहे गेम का लिंक

National

(www.arya-tv.com)साइबर ठगों ने मोबाइल गेम एप को ठगी का नया हथियार बना लिया है। लखनऊ साइबर सेल के मुताबिक, गेम डाउनलोड करने के नाम पर ठगी के कई केस सामने आ रहे हैं। साइबर जालसाज मोबाइल पर गेम का लिंक भेजकर लोगों को ठग रहे हैं। उनके भेजे गए गेम के लिंक को क्लिक करते ही इनके जाल में फंस जाते हैं। गेम के चलते कई बच्चों ने अपने परिजनों के खातों से हजारों रुपए गवां दिए। साइबर सेल ऐसे मामलों की जांच कर रही है।

साइबर क्राइम सेल प्रभारी के मुताबिक, ऑनलाइन गेम के चलते इसका शिकार सबसे ज्यादा बच्चे हो रहे हैं। साइबर ठगों के भेजे लिंक से गेम डाउन लोड होते ही मोबाइल मालिक की कई अहम जानकारी हासिल कर लेते हैं। उसके बाद गेम के नेक्सट लेवल पर जाने के नाम पर कई अन्य जानकारी जुटा लेते हैं। इस ठगी के लिए कोई OTP नहीं पूछा जा रहा। इसलिए लोग आसानी से जाल में फंसते चले जाते हैं। ऐसी कई शिकायतें सामने आने पर जांच के लिए साइबर सेल टीम को लगाया गया।

गरेना फ्री फायर से सबसे ज्याद ठगी, बिना OTP के डाउन लोड हो रहा गेम
साइबर टीम के मुताबिक, सबसे ज्यादा ठगी की शिकायत ‘गरेना फ्री फायर’ गेम के लिंक को डाउनलोड करने से आ रही है। ठग असली गेम से मिलता जुलता गेम तैयार कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं। इस तरह के गेम गूगल प्ले स्टोर से बिना किसी कार्ड की डिटेल्स या ओटीपी के डाउन लोड हो रहा है। साइबर ठग इस एप के जरिए आसानी से लोगों के बैंक खातों में सेंध लगा रहे हैं।

ऑनलाइन पेमेंट करने वाले परिजन रहें सावधान
साइबर एक्सपर्ट अमित दुबे के मुताबिक, साइबर फ्राड करने वाले ऐसी एप तैयार करते है कि जिससे आपके मोबाइल का डाटा उनकी गेम डाउन लोड होते ही हैक हो जाता है। इस गेम एप में सामने आया है कि इसके डाउन लोड करते ही गूगल प्ले बिलिंग सर्विस सिस्टम काम करने लगता है। मोबाइल से पहले किए गए ऑनलाइन पेमेंट या UPI पेमेंट के माध्यम से खुद लिंक हो जाता है। इससे साइबर फ्रॉड के लिंक पर आते ही खाते से रुपए उड़ा लिए जाते हैं।

गेम के नाम पर ऐसे होती है ठगी
मोबाइल गेम को लेकर बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक ऐसे लती हो रहे हैं। कि वह खेलते वक्त भूल जाते हैं कि वह किस ऑपशन को ओके कर रहे हैं। जिसका फायदा साइबर फ्राड करने वाले उठा रहे हैं। गेम के चक्कर में अकसर बच्चे घर के बैंक खातों की डिटेल या एटीएम व चेक की फोटो तक गेम के अगले लेवल पर जाने के लिए चुपके से भर देते हैं। जिसका फायदा साइबर ठग उठा रहे हैं।

ठगी से बचने के लिए इन बातों का रखें ख्याल

  • परिजन बच्चों के ऑनलाइन क्लास के लिए मोबाइल फोन देते वक्त उनकी गतिविधयों पर नजर रखें।
  • बच्चों को ऐसा मोबाइल दें, जिनसे ई-मेल आइडी, बैंक खाते या ऑनलाइन ट्रांजेक्शन की एप डाउनलोड न हो।
  • गूगल प्ले बिलिंग सर्विस एलाउ किया गया हो तो उसे डिसेबल कर दें।
  • मोबाइल में ऑनलाइन पेमेंट एप को हमेशा लॉक रखें।
  • खाते से कोई भी गलत निकासी होने पर तत्काल साइबर क्राइम सेल से संपर्क करें।