बिटकॉइन की कीमत पहुंची 67,803 डॉलर के पार

# ## Business

(www.arya-tv.com)क्रिप्टोकरेंसी की कीमतों में जबरदस्त तेजी है। क्रिप्टो की सबसे लोकप्रिय करेंसी बिटकॉइन की कीमत आज 67,803 डॉलर पर पहुंच गई है। पिछले 6 महीने में इसके भाव में दोगुना का इजाफा हुआ है।

इथर की कीमतों में भी तेजी

बिटकॉइन के बाद दूसरी सबसे लोकप्रिय करेंसी इथर की कीमतें भी तेजी से बढ़ी हैं। इथर की कीमत इस समय 4,825 डॉलर पर पहुंच गई है। दोनों करेंसी अक्टूबर के बाद से डॉलर की तुलना में 70% ज्यादा रिटर्न दी हैं। बिटकॉइन और अन्य करेंसी में अक्टूबर के महीने से तेजी शुरू हुई है। ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले महीने अमेरिका में क्रिप्टो करेंसी का एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) लॉन्च किया गया था। यह पहला बिटकॉइन ETF लॉन्च किया गया था।

क्रिप्टो के कारोबार की ऑफरिंग

पिछले हफ्ते बिटकॉइन में कुल 9.5 करोड़ डॉलर की रकम आई थी। सभी डिजिटल असेट्स में यह सबसे ज्यादा रकम थी। जबकि पिछले दो महीने में 2.8 अरब डॉलर की रकम इस असेट्स में आई है। हाल के हफ्तों में ऑस्ट्रेलिया के सबसे बड़े बैंक ने कहा था कि वह रिटेल ग्राहकों के लिए क्रिप्टो के कारोबार की ऑफरिंग कर रहा है। क्रिप्टो की अन्य करेंसी बिनांस कॉइन और सोलाना दोनों तीसरे और चौथे नंबर की सबसे लोकप्रिय करेंसी हैं। इनकी कीमतें पिछले 7 दिनों में 20% बढ़ी हैं।

मार्केट कैप पहली बार 3 लाख करोड़ डॉलर

क्रिप्टो की कीमतों में तेजी से इसका मार्केट कैप पहली बार इस समय 3 लाख करोड़ डॉलर (3 ट्रिलियन डॉलर) हो गया है। क्रिप्टो में कुल करीबन 13,796 करेंसी इस समय कारोबार कर रही हैं। 15 अक्टूबर को बिटकॉइन की कीमत 60 हजार डॉलर के पार पहुंची थी।