भारत में कोरोना का आया नया वेरिएंट FLiRT की दस्‍तक! आज ही जान लें लक्षण और बचाव

# ## Health /Sanitation

(www.arya-tv.com) कोरोना के मामले कई देशों में एक बार फिर से मामले बढ़ते देखे जा रहे हैं। भारत, सिंगापुर-अमेरिका सहित कई देशों में संक्रमण के मामलों में पिछले एक महीने के अंदर में भारी उछाल देखा गया है।

एक स्टडी में बताया गया है कि कोरोना के नए वेरिएंट FLiRT (फलर्ट) में ऐसे म्यूटेशन देखे गए हैं, जो इसे तेजी से संक्रमण फैला सकते हैं। सिंगापुर में 11 मई को खत्म सप्ताह में 25 हजार से ज्यादा लोगों में संक्रमण की पहचान की गई है। इससे पहले के सप्ताह में 13 हजार से ज्यादा मामले रिपोर्ट किए गए थे।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, देश में भी कोरोना के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात, ओडिशा के साथ-साथ कई राज्यों में नए वैरिएंट्स की वजह से कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ गई है। कोरोना का नया कोरोना फलर्ट (KP.2) ओमिक्रॉन का ही सब-वेरिएंट है, जिसको लेकर हेल्थ एक्सपर्ट ने सभी को सावधानी बरतते की सलाह दी है।

ऐसे में अब सवाल उठ रहा है कि क्या एक बार फिर से 2020 जैसा हाल तो नहीं होने वाला है? क्या फिर से लॉकडाउन जैसे हालात बन सकते हैं?

क्या है KP.2 वेरिएंट? 

KP.2 को JN.1 वेरिएंट फैमिली से बताया जा रहा है। यह ओमिक्रॉन लाइनेज का सब वेरिएंट है, जिसमें नए म्यूटेशन हैं। इसे FLiRT  का नाम दिया गया है, जो दो इम्यून से बचने वाले म्यूटेशन को दिखाते हैं। ये म्यूटेशन वायरस को एंटीबॉडी पर हमला करने देते हैं।

नए वेरिएंट से किन्हें है ज्यादा खतरा?

कोरोना वायरस छींकते और खांसते समय बूंदों के जरिए फैलता है। इसके कारण कमजोर इम्यूनिटी वाले जैसे बड़े बुजुर्ग, बच्चे और गर्भवती महिलाएं इससे प्रभावित हो सकती हैं। इसके अलावा, किसी को पहले ही कोई बीमारी है तो उन्हें भी इसका खतरा ज्यादा है।

कैसे करें बचाव? 

हेल्दी डाइट

विटामिन और मिनरल्स से भरपूर हेल्दी डाइट लेने से कई बीमारियों से बचाव होता है। अच्छी डाइट से इम्यून सिस्टम को मजबूत बनाने में मदद मिलती है। इसके साथ ही कोरोना जैसे कई वायरस से लड़ने में हेल्प मिलती है।