कोविड 19 की वैक्सीन बनाने का दावा, साल के अंत तक हो जाएगी तैयार

# ## Health /Sanitation International National

कोरोना महामारी से पूरा विश्व परेशान है। इटली , इजरायल के साथ भारतीय वैज्ञानिकों ने भी वैक्सीन बनाने का दावा किया गया है।

विश्व के बड़े बड़े वैज्ञानिक इसका इलाज तलाश रहे हैं। मुम्बई के परेल में इसका परीक्षण चल रहा है। बीसीजी वैक्सीन से न सिर्फ कोरोना के लक्षण कम होंगे बल्कि मरीजों में कमी आएगी।

 दुनिया में कोरोना की वैक्सीन बनाने की होड़ लगी हुई है।सबसे पहले अमेरिका का दावा है कि वैक्सीन उसने तैयार कर ली है। वहीं इजराइल ने वैक्सिंग बनाने का दावा कर दिया है।

आर्य टीवी डेस्क। इजरायल के रक्षा मंत्री ने वैक्सीन पेटेंट के लिए अप्लाई किया है। इटली का भी कोरोना वायरस की वैक्सीन बनाने का दावा है। इटली ने चूहे पर एंटीबॉडी का सफल परीक्षण किया है।

नीदरलैंड ने भी दावा किया है की उसने वैक्सीन तैयार कर ली है। एंटीबॉडी बनाने बनाने का ईपीडब्ल्यू रिसर्च इंस्टीट्यूट के वैज्ञानिकों का दावा किया है। 43 साल की महिला जेनिफर को लगाया गया पहला टीका।

पहले चरण में 43 लोगों पर परीक्षण किया गया है। कुल 3 चरणों में रखा जाएगा कोना वैक्सीन का परीक्षण ।