CoronaVirus Update: जाने ताजनगरी में कोरोना संक्रमित ज्यादा या कम

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) जब तक मौसम का मिजाज ज्‍यादा ठंडा नहीं हो रहा, तब तक आप कुछ राहत महसूस कर सकते हैं। कोरोना वायरस संक्रमण के नए केसों में करीब चार महीने के बाद अच्‍छी गिरावट दर्ज हो रही है। सोमवार को दिनभर 24 नए मामले रिपोर्ट हुए हैं। इससे वर्तमान में एक्टिव केस भी घटकर 375 रह गए हैं।

ये भी एक अच्‍छी बात है कि बीते दो दिन से इस संक्रमण की वजह से किसी की जान नहीं गई है। आगरा में अब तक सरकारी आंकड़ों में कुल मृतक संख्‍या 142 पर पहुंच चुकी है। इससे पहले रविवार को 35 मामले आए थे। कुल कोरोना संक्रमित 7039 हो चुके हैं। अागरा में अब तक कुल 6,522 लोग स्‍वस्‍थ भी हो चुके हैं।

सोमवार तक 2,54,313 लोगों के टेस्‍ट हुए हैं, इससे पहले रविवार तक 2,52,636 लोगों की जांच हो चुकी थीं। ठीक होने की दर में अच्‍छी बढ़त है, ये अब 92.66 फीसद पर आ चुकी है। कोरोना संक्रमित 72 मरीजों को ठीक होने पर सोमवार को छुटटी दे दी गई। वहीं, कई महीने के बाद कोरोना के केस में कमी आई है।

डाक्टर, दंपती सहित कोरोना के 24 नए केस आए हैं। अब कोरोना के 375 मरीज भर्ती हैं। कोरोना संक्रमितों की संख्या 7039 पहुंच गई है, कोरोना को 6522 मरीज मात दे चुके हैं। कोरोना संक्रमित 142 मरीजों की मौत हो चुकी है। वहीं, सितंबर में हर रोज कोरोना के हर रोज 100 से 150 नए केस आ रहे थे, अक्टूबर में कोरोना के नए केस 50 से नीचे पहुंच गए हैं।

कई महीने बाद कोरोना के 24 नए केस आए हैं। एसएन मेडिकल कालेज के 36 साल के जूनियर डाक्टर, 34 साल के स्वास्थ्य कर्मी, नीरव निकुंज, सिकंदरा निवासी 37 और 36 साल के दंपती, बल्केश्वर रोड निवासी 76 साल, शमसाबाद निवासी 71 साल के मरीज खंदौली निवासी 70 साल के मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। एसएन मेडिकल कालेज के मेडिसिन विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक, अस्थि रोग विभाग और पैथोलाजी विभाग के डाक्टर कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इससे पहले एसएन के 40 से अधिक डाक्टर और जूनियर डाक्टर संक्रमित हो चुके हैं।