ताजनगरी बनी कोरोनानगरी अकड़ो में तेजी संख्या हुई 1070

Agra Zone UP

आगरा।(www.arya-tv.com) ताजनगरी को डर विदेशी पर्यटकों से कोरोना संक्रमण फैलने का था, वैसा हुआ नहीं। तब्‍लीगी मरकज के जमातियों के जरिए यहां संक्रमण फैलने की शुरुआत हुई और अब हालात ये हैं कि धीरे-धीरे बढ़ते हुए आगरा में कुल कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1070 पर आ चुका है। यह साफ है कि यदि सैंपल की संख्‍या कम नहीं हुई तो आने वाले तीन दिन में आगरा में कोरोना संक्रमित 1100 का आंकड़ा पार कर चुके होंगे।

कोरोना से शहर में 64 मौत होना भी एक बड़ी संख्‍या बन चुकी है, इससे पहले जहां तक याद आता है, किसी भी बीमारी से शहर में कभी इतनी मौतें नहीं हुई हैं। सोमवार को भी एक 12 वर्ष की बच्‍ची एवं एक बुजर्ग की मौत हुई थी। सोमवार को दिनभर में 17 नए मामले सामने आए थे। वर्तमान में 126 एक्टिव केस शहर में हैं। वहीं 12 लोग स्‍वस्‍थ होने से ठीक होने वालों की संख्‍या 881 पर आ गई है। अब तक 17049 लोगों के सैंंपल लिए जा चुके हैं। बस इस बात की कामना कीजिए कि जैसा दूसरे देशों में देखने में आया है कि कोरोना के शिकार बन चुके लोगों में दुबारा लक्षण विहीन कोरोना का संक्रमण शुरू हुआ, वैसा यहां न हो।

कोरोना संक्रमित 12 साल की एचआइवी पॉजिटिव बालिका सहित दो की मौत हो गई। सोमवार को 17 नए केस आए हैं, इससे कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 1070 पहुंच गई है। वहीं, कोरोना संक्रमित 64 की मौत हो चुकी है। अहमदाबाद में रह रहा परिवार अनलॉक वन में अपने घर फतेहाबाद क्षेत्र लौटा, यहां 12 साल की एचआइवी से पीडित बालिका को बुखार आने पर एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। बालिका में आठ जून को कोरोना की पुष्टि हुई। उसका इलाज चल रहा था, बालिका की मौत हो गई। 82 साल के बोदला निवासी मरीज को सांस लेने में परेशानी होने पर एसएन में भर्ती कराया गया।

यहां तबीयत बिगडती चली गई, उनकी मौत हो गई। दो और कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत से आंकडा 64 तक पहुंच गया है। उधर, नई बस्ती आगरा फोर्ट क्षेत्र निवासी 31 साल की गर्भवती महिला, आपरेशन से पहले कोरोना की जांच कराने वाली 32 साल की सिकंदरा क्षेत्र निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है। दयालबाग क्षेत्र निवासी 64 साल के मरीज, खेरागढ निवासी 45 साल के मरीज, 58 साल के ख्वासपुरा निवासी मरीज, 25 साल की शमसाबाद रोड गोपाल पुरा निवासी मरीज, 43 साल के कमला नगर निवासी गुर्दा मरीज, 70 साल के खंदारी बाईपास निवासी मरीज, 65 साल के किनारी बाजार निवासी मरीज, 64 साल के मरीज, 39 साल के छीपीटोला निवासी मरीज, 55 साल के नगला पदी निवासी मरीज, 48 साल के पुरानी तहसील खेरागढ निवासी मरीज, 75 साल के शीतला गली निवासी मरीज, 54 साल के जगदीशपुरा लोहामंडी निवासी मरीज, 27 साल की नई आबादी लोहामंडी निवासी मरीज, 56 साल की विद्या नगर बोदला निवासी महिला मरीज में कोरोना की पुष्टि हुई है।