वाराणसी में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस, 28 लोग मिले संक्रमित

# ## Varanasi Zone

वाराणसी (www.arya-tv.com) जिले में कोरोना वायरस से संक्रमितों के मिलने का सिलसिला जारी है। सोमवार को कोरोना के 28 नए संक्रमित मरीज पाए गए। इस तरह संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 86 तक पहुंच गई है। इनमें आठ मरीज ऐसे भी हैं, जिन्हें वैक्सीन की डोज लग चुकी है।

साेमवार को कुल 4357 लोगों की जांच रिपोर्ट आई। अभी 2507 लोगों की रिपोर्ट आनी बाकी है। इसके अलावा आज कुल 4380 लोगों की कोरोना जांच की गई। इन सबके सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए लखनऊ भेज दिए गए हैं। फिलहाल, 18 दिसंबर तक आई रिपोर्ट के मुताबिक वाराणसी में ओमिक्रान के एक भी संक्रमित नहीं मिले हैं। सारे लोगों में कोरोना का डेल्टा वैरिएंट ही पाया गया है।

मुंबई व दिल्ली से आए लोग मिले संक्रमित : सोमवार को आई रिपोर्ट में कोविड संक्रमित 28 लोगों में से केवल दो लोगों की ही ट्रैवेल हिस्ट्री मिली है। बीएचयू में दो लोग संक्रमित मिले थे, जिसमें एक मुंबई से आया था। वहीं बीएलडब्ल्यू में संक्रमित मिला व्यक्ति दिल्ली से वाराणसी आया था। कुल 28 संक्रमितों में नौ महिलाएं और 19 पुरुष संक्रमित हैं।

सोमवार को मिले संक्रमितों में कमिश्नर कैंपस से एक, कैंट के गौतम ग्रीन अपार्टमेंट, बीएचयू, महमूरगंज, सुंदरपुर, भेलूपुर, नेवादा से दो-दो, शिवपुर, अस्सी घाट, दुर्गाकुंड, बीएलडब्ल्यू आदि इलाकों से एक-एक लोग संक्रमित पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने इन इलाकों में कांट्रैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू कर दिया है। वहीं इन लोगों के संपर्क में आए लोगों की भी कोरोना जांच आज कराई जाएगी।

महज तीन लोगों में मिले हैं लक्षण : मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संदीप चौधरी ने बताया कि सोमवार को संक्रमित मिले लोगों में से केवल तीन में खांसी और बुखार के लक्षण मिले हैं। बाकी सभी 25 लोगों को कोई लक्षण नहीं है। इससे स्पष्ट हो रहा है कि तीसरी लहर में ज्यादातर संक्रमित लोग बिना लक्षण वाले हैं।