इटली से दिल्ली आए 15 लोगों में कोरोना वायरस, आगरा में भी 13 संदिग्ध

# ## National

नई दिल्ली। कोरोना का डर भारत में फैल रहा है। दिल्ली-एनसीआर में नए मामले सामने आने के बाद केंद्र और दिल्ली सरकार की हरकत तेज हो गई है। 6 मरीजों को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, इटली से आए 21 लोगों को दिल्ली के ITBP आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है।

VIDEO: चीन में कोरोनावायरस से पीड़ित मरीजों के साथ हो रहा है पशुओं से भी बदतर बर्ताव

मंगलवार को कोरोना वायरस को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार ने मीटिंग कर व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने की बात कही थी।

आपको बता देें कि आगरा में कोरोना वायरस के 13 संदिग्ध पाए गए हैं। दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में 6 मरीज भर्ती हैं। दुनिया भर में कोरोना से 3100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है।

Coronavirus को लेकर देश में फैल रही हैं झूठी खबरें, जानिए क्या है पूरा सच

इटली से आए 15 सैलानियों को कोरोनावायरस
इटली से दिल्ली आए 15 सैलानी कोरोनावायरस से पीड़ित हैं। AIIMS ने इसकी पुष्टि कर दी है। इटली से भारत आने पर इन्हें अलग रखा गया था। दिल्ली आने पर AIIMS में इनके सैंपल की जांच की गई तो सभी कोरोनावायरस पॉजिटिव पाए गए। इन सभी को छावला के ITBP कैंप में रखा गया है। कल दोपहर से इन्हें आइसोलेशन में रखा गया है।