मेरठ में आज से बड़े पैमाने पर हो रहा है कोरोना का टीकाकरण, जानें क्या है पूरा मामला

Meerut Zone UP

मेरठ(www.arya-tv.com) मेरठ में अब बड़े पैमाने पर कोरोना टीकाकरण आज से शुरू हो रहा है। आज 63 सत्र लगेंगे। इनमें 34 सत्र सरकारी स्वास्थ्य केंद्रों पर और 29 निजी अस्पतालों में लगेंगे। इनमें से 18 अस्पतालों में वैक्सीन के लिए बुधवार रात तक पैसे भी जमा करा दिए गए हैं। इनमें से 60 साल से ज्यादा उम्र वाले और 45 से 59 साल के वे लोग टीकाकरण करा सकते हैं, जो बीमारियों से ग्रसित रहे हैं।

अब जिला अस्पताल और सरकारी मेडिकल कॉलेज में सोमवार से शनिवार तक सुबह नौ से शाम पांच बजे तक टीकाकरण किया जाएगा, जबकि जिले के अन्य सरकारी केंद्रों पर सोमवार, गुरुवार और शुक्रवार को टीकाकरण कार्य किया जाएगा।

सरकारी अस्पतालों और स्वास्थ्य केंद्रों में 6212 लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य है। इनमें 3840 नए लाभार्थी हैं और 2372 लोगों को दूसरा टीका लगाने की तैयारी है। सुबह 9  बजे से 11  बजे तक पोर्टल पर प्री रजिस्ट्रेशन करने वाले लाभार्थियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके बाद सभी व्यक्तियों को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर टीकाकरण किया जाएगा।