देश में 96 हजार के पार हुआ संक्रमितों का आंकड़ा, अभी और बढ़ेंगे मरीज

# ## National

आर्य टीवी डेस्क। देश में कोरोना संक्रमण से पिछले 24 घंटों में 157 लोगों की मौत हो गई। इतना ही नहीं पिछले 24 घंटों में कोरोना मरीजों के आंकड़ों में भी काफी बड़ोत्तरी देखी गई। 5 हजार से ज्यादा मरीज एक दिन में आने के बाद अब देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 96 हजार के पार हो गया है।

3029 मौतें हो चुकी हैं। राहत की बात ये है कि कोरोना मरीज तेजी से ठीक भी हुए हैं।देशभर में ठीक हुए मरीजों की संख 34 हजार के पार हो गई है।

अभी तेजी से बढ़ेंगे मामले
आईसीएमआर का कहना है कि हर दिन 1 लाख से ज्यादा टेस्टिंग हो रही हैं। देशभर में 500 से ज्यादा लैब हैं। इसलिए अब मरीजों की संख्या बढ़ेगी, क्योंकि टेस्टिंग बहुत तेजी से हो रही है। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा 5 हजार संक्रमित हुए हैं।

आपको बता दें कि रविवार को लॉकडाउन 3.0 की अवधि समाप्त होने से पहले देशभर में लॉकडाउन 4.0 शुरू हो गया है जो कि 31 मई तक जारी रहेगा। इस दौरान काफी हद तक छूट दी गई हैं।