वाराणसी में कोरोना का संक्रमण, जानिए कितनी फीसदी बढ़ा वायरस

Varanasi Zone

(www.arya-tv.com) बीते 24 घंटों में कोरोना का संक्रमण 8.46 फीसद की दर से बढ़ा और कल की अपेक्षा 50 अधिक लोगों को संक्रमित किया। यानी  कुल 490 लोग संक्रमित मिले। इनमें से दो की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

अब तक कुल 12 मरीज अस्पताल पहुंचाए जा चुके हैं, इधर जिले में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2887 हो गई है। हालांकि इस बीच 20 लोग होम आइसोलेशन में ही ठीक भी हो गए, इस तरह जिले में कुल सक्रिय पाजिटिव मरीज 2539 हैं। अस्पतालों में अभी 430 बेड रिक्त हैं।

“मेरा कोविड केंद्र” एप इंस्टाल करने के लिए गूगल पर *djmhup.gov.in* सर्च करें। सर्च करते ही डायरेक्टर आफ मेडिकल एंड हेल्थ सर्विसेज उत्तर प्रदेश का पोर्टल नजर आएगा। इसमें दाहिनी ओर “मेरा कोविड केंद्र” एप दिखेगा जिसे आप इंस्टाल कर सकते हैं।

इस “एप” को खोलते ही आपको नजदीकी केन्द्रों (स्टेटिक बूथ) की लोकेशन के साथ ही उनकी सूची भी नजर आएगी। इसमे केंद्र का नाम समीप का लैंडमार्क के साथ ही स्टेटिक बूथ का मोबाइल नंबर भी मिल जाएगा। स्टेटिक बूथ कब से कब खुलता है, खुला है या नहीं जैसी जानकारियां भी इस एप के जरिए प्राप्त की जा सकती हैं।