वायु प्रदूषण रोकेने के लिए लगातार अभियान जारी: नगर आयुक्त

Lucknow

(www.arya-tv.com)नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने बताया कि लखनऊ में बढ़ रहे वायु प्रदूषण के दृष्टिगत नगर निगम द्वारा वायु की गुणवत्ता सुधार हेतु प्रदूषण नियंत्रण का वृहद अभियान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के साथ हैं सामंजस्य स्थापित करते हुए चलाया जा रहा है। संपूर्ण नगर में आज अभियान चलाकर स्प्रिंकलिंग, मेकेनिकल रोड स्वीपिंग तथा टैंकरों के माध्यम से पानी का छिड़काव किया गया। इस कार्य हेतु सभी 8 जोनों में एक वाटर स्प्रिंकलिंग मशीन, एक मैकेनिकल सेटिंग एवं 5 वाटर टैंकरों से छिड़काव विभिन्न क्षेत्रों में कराकर कम किए जाने का प्रयास किया गया है। उक्त मैकेनिकल वाहनों द्वारा वायु प्रदूषण को कम करने हेतु निरंतर कार्य किया जाता रहेगा।

निम्न स्थानों पर कुल 5 स्प्रिंकलर वाहन प्रातः एवं सायं काल निम्न वत रूट के अनुसार लगाये गए

1. विभूति खंड तथा पॉलिटेक्निक के आसपास के क्षेत्र में बीबीडी हाई कोर्ट, संपूर्ण विभूति खंड तथा इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान।

2. पिकनिक स्पॉट कुकरैल तथा गौतम बुध पार्क क्षेत्र के अंतर्गत घंटाघर चौराहे से भूल भुलैया होते हुए मेडिकल कॉलेज व गौतम बुद्धा पार्क।

3. महानगर व सेंट्रल स्कूल अलीगंज क्षेत्र के अंतर्गत अलीगंज केंद्रीय भवन होते हुए सेंट्रल स्कूल का पूरा क्षेत्र

4. अमीनाबाद व दया निधान पार्क लालबाग के अंतर्गत 1090 चौराहा से विधानसभा, लालबाग, कैसरबाग व अमीनाबाद पूरा क्षेत्र।

5. चारबाग व तालकटोरा क्षेत्र के अंतर्गत बापू भवन से चारबाग एवं मवैया से तालकटोरा रोड होते हुए आलमबाग बस अड्डा।