हाईस्कूल के फर्जी प्रमाण-पत्र से बना सिपाही:हाई स्कूल के प्रमाण-पत्र में कराई पांच साल उम्र कम, एफआईआर

Lucknow

(www.arya-tv.com) लखनऊ के हुसैनगंज थाने में खेल कोटे से सिपाही पद पर भर्ती होने वाले युवक के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज हुआ है। उसने आरक्षी नागरिक पुलिस के पदों पर सीधी भर्ती 2022 में फर्जी दस्तावेज लगाए थे।

इसका खुलासा एक नौसेना के जवान की शिकायत पर बोर्ड द्वारा कराई गई जांच में हुआ। उसने करीब पांच साल उम्र कम कराने के लिए दो बार हाईस्कूल की परीक्षा दी।

एसएसपी मथुरा की जांच रिपोर्ट पर हुई कार्रवाई

भर्ती बोर्ड के डीएसपी रविराज सिंह चौहान ने लिखित तहरीर में दिया है कि यूपी पुलिस में नागरिक पुलिस के पदों पर कुशल खिलाड़ियों की सीधी भर्ती 2022 में हुई थी। जिसमें वेट लिफ्टिंग श्रेणी में मथुरा नौहझील मांट निवासी अनिल चौधरी चयन हुआ था। उसके खिलाफ नौसेना में तैनात मथुरा के लालपुर निवासी जयवीर सिंह ने शिकायत की थी।

उसका आरोप था कि वेट लिफ्टिंग स्पोर्ट्स कोड एम -7 में चयनित अनिल चौधरी ने उम्र कम दिखाने के लिए हाई स्कूल का फर्जी प्रमाण पत्र लगाया है। उसने हाईस्कूल की परीक्षा 2014 में पास की थी, जिसमें उसकी जन्मतिथि 26 सितंबर 1999 थी।

पुलिस में ओवर ऐज होने पर अनिल ने मथुरा के उमा विद्यालय कौलाहार से वर्ष 2020 में दोबारा परीक्षा दी। जिसमें जन्मतिथि 15 मार्च 2004 लिखवाई थी। भर्ती बोर्ड के साथ एसएसपी मथुरा को भी अपने स्तर से जांच कर पूरे मामले की जांच रिपोर्ट मांगी गई थी।

मामला खुलने पर चयन निरस्त करने  का दिया प्रार्थना पत्र

एसएसपी मथुरा ने सीओ मांट से पूरे मामले की जांच कराई थी। आरोप सिद्ध होने पर सिपाही अनिल चौधरी को बोर्ड के सामने पेश होने के लिए पत्र जारी किया गया। इस पर उसने लिखित तौर पर नौकरी न करने और चयन निरस्त करने का अनुरोध किया।

गैर कानूनी तरीके से नौकरी हासिल करने के चलते उसके खिलाफ हुसैनगंज थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इंस्पेक्टर जितेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साक्ष्यों के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी।