क्या रद्द होगी यूपी पुलिस कांस्टेबल की परीक्षा? क्या है वायरल वीडियो का सच? जानें

# ## UP

(www.Arya Tv .Com)  उत्तर प्रदेश में 60244 कांस्टेबल भर्ती के लिए परीक्षा करा ली गई है. हांलाकि कई सॉल्वर गिरोह और शरारती तत्वों ने परीक्षा में फर्जीवाड़ा करने का प्रयास किया, लेकिन यूपी पुलिस ने तत्परता के साथ ऐसे आरोपियों पर कार्रवाई की. अधिकतर परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई. परीक्षा में पेपर लीक को लेकर लग रहे आरोपों पर बोर्ड ने जांच के लिए आंतरिक कमेटी का गठन भी किया है. लेकिन परीक्षा के बाद से ही इसे लेकर कई भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया पर फैलाई जा रही हैं, जिनसे बचने की सलाह उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड भी समय-समय पर देता रहा है. अब एक और ऐसी ही भ्रामक जानकारी वायरल हो रही है.

दरअसल सोशल मीडिया पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक बयान वायरल किया जा रहा है कि, जिसमें सीएम कह रहे हैं कि, ‘हमने कहा कि पूरे पेपर को अभी निरस्त करो, पूरो गिरोह को गिरफ्तार कर लो. सभी बच्चों को सकुशल उनके घर तक पहुंचाओ. एक माह में पारदर्शिता के साथ फिर से परीक्षा आयोजित करो.’ इस बयान के वीडियो को यूपी कांस्टेबल के संदर्भ में पेश करते हुए लिखा जा रहा है कि सीएम योगी ने यूपी कांस्टेबल परीक्षा को रद्द करने का आदेश दिया है. जानिए क्या है इस वीडियो का सच.

क्या है वीडियो का सच
बता दें कि यह सूचना पूरी तरह से फेक है, इससे सावधान रहें. सीएम योगी ने ये बयान साल 2021 में यूपी टीईटी परीक्षा को लेकर कहा था, जब पेपर लीक के चलते उसे रद्द कर दिया गया था. इस हालिया कांस्टेबल परीक्षा से जोड़कर भर्म फैलाय़ा जा रहा है. उम्मीदवारों से अपील की जाती है कि वह ऐसे किसी भी वीडियो पर भरोसा न करें और केवल यूपीपीआरपीबी की वेबसाइट पर से आधिकारिक जानकारी ही चेक करें. साथ ही ऐसे फर्जी वीडियोज को शेयर करके इसे प्रमोट भी न करें.