जेएनयू मामले में सरकार पर भड़के कांग्रेस नेता, बोले हिंसा में शमिल गृह मंत्री अमित शाह

# ## International National

(www.arya-tv.com) दिल्ली में जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी में हुई हिंसा के प्रदर्शन के खिलाफ एक ओर छात्रों का प्रदर्शन तो दूसरी तरफ कांग्रेस ने सरकार को अपने घेरे रही में ले र​ही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि इस हिंसा के पीछे गृहमंत्री अमित शाह भी शमिल है।

उन्होंने ये भी कहा कि जिन नकाबपोश लोगों ने कैंपस में हमला किया था, उन्हें तुरंत गिरफ्तार किया जाना चाहिए। कांग्रेस नेता ने मांग की कि यूनिवर्सिटी के वीसी को तुरंत त्याग पत्र देना चाहिए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर सीधा हमला करते हुए जयराम रमेश ने कहा कि PM 2.0 आज PM 2.5 से अधिक खतरनाक है।

बता दें कि आज ही जेएनयू के छात्रों की ओर से दिल्ली में मार्च निकाला जा रहा हैं। ये मार्च वीसी के इस्तीफे की मांग, हिंसा करने वालों पर एक्शन की मांग के लिए किया जा रहा है। दिल्ली पुलिस ने जब छात्रों को इस मार्च की इजाजत नहीं दी, तो फिर छात्रों को बस में बैठाकर मंडी हाउस ले जाया गया।

केंद्र सरकार की सहमति पर जम्मू-कश्मीर गए विदेशी प्रतिनिधिमंडल को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि हमारे नेताओं को वहां पर जाने की अनुमति नहीं है। अपने देश के सांसद वहां पर नहीं जा सकते हैं, लेकिन अंतरराष्ट्रीय डेलिगेशन को भेजा जा रहा है।