जेपी नड्डा पर हमले को लेकर TMC में कन्फ्यूजन, जाने पूरा मामला

National

कोलकाता (www.arya-tv.com) बंगाल दौरे पर पहुंचे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के काफिले पर गुरुवार को हमले के मामले में टीएमसी कन्फ्यूजन में दिखाई दे रही है| घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि भाजपा के नेताओं की सुरक्षा सीआईएसएफ, सीआरपीएफ और बीएसएफ जैसे बल करते हैं तो नड्डा की कार पर हमला कैसे किया जा सकता है. वहीं इसी मामले में उनके सियासी वारिस और भतीजे अभिषेक बनर्जी का बयान उनसे मेल नहीं खाता है| जेपी नड्डा पर हमले को लेकर TMC में कन्फ्यूजन, जाने पूरा मामला|

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मी लगातार बढ़ती जा रही है| अपने दो दिवसीय यात्रा पर बंगाल पहुंचे जेपी नड्डा के पहले दिन काले झंडे दिखाए गए, वहीं दूसरे दिन उनके काफिले पर हमले भी हुए| इस दौरान बीजेपी के बंगाल प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय की कार पर पत्थर फेंके गए|

हमले के बाद तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी ने भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा के काफिले पर हुए हमले को लोगों के गुस्से का नतीजा करार दिया और कहा कि भगवा दल मुसीबत के समय लोगों के साथ खड़ा नजर नहीं आया| तृणमूल कांग्रेस की युवा इकाई के प्रमुख ने हुगली जिले के आरामबाग में एक रैली में कहा, ”डायमंड हार्बर में आज नड्डा परेशानी में थे| मैं इसमें क्या कर सकता हूं? लोगों के गुस्से का फूटना मेरी जिम्मेदारी नहीं है|