कंडम रेलवे कोच को बनाएंगे रेस्टोरेंट:प्रयागराज जंक्शन पर होगी यह व्यवस्था, रेस्टोरेंट का लुक देकर बनाएंगे आकर्षक

# ## Prayagraj Zone

(www.arya-tv.com) शहरवासियों को प्रयागराज जंक्शन पर जल्द ही एक नया रेस्टोरेंट मिलेगा। यह देखने में बाहर से ट्रेन की कोच की तरह होगा लेकिन अंदर घुसते ही आकर्षक लुक वाला रेस्टोरेंट मिलेगा। इसके लिए उत्तर मध्य रेलवे की ओर से शुरूआत की गई है। आगामी वित्तीय वर्ष में इसकी टेंडर प्रक्रिया भी पूरी की जाएगी। रेलवे के मील ऑन व्हील अभियान के तहत इसकी तैयारी की जा रही है। बता दें कि जबलपुर, भाेपाल जैसे स्टेशनों पर इस तरह का आकर्षक रेस्टोरेंट पहले से ही संचालित हो रहा है। उसी तर्ज पर यह प्रयागराज जंक्शन पर भी इस व्यवस्था हो रही है। प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी के तहत वाणिज्य विभाग की ओर से इसकी तैयारी हो रही है। उम्मीद है शीघ्र ही इसकी शुरूआत होगी। अंदेशा है कि सिविल लाइंस साइड प्लेटफार्म नंबर 6 के पास यह कोच रेस्टोरेंट चालू होगा।

अंदर बैठने में आएगी ट्रेन की फिलिंग

यह रेस्टोरेंट ट्रेन की एक बोगी में बनाएगा जाएगा। बाहर से यह देखने में ऐसा प्रतीत होगा जैसे यह स्टेशन पर ट्रेन खड़ी हो लेकिन अंदर घुसने पर रेस्टोरेंट का आभास कराएगा लेकिन अंदर की बनावट ट्रेन की बोगी की ही तरह होगा। सिर्फ उसकी सजावट रेस्टोरेंट की तरह की जाएगी। इसमें AC और म्युजिक सिस्टम भी होगा। बोगी में ही एक कार्नर पर किचन और स्टोर भी होगा। खास बात यह है कि इसमें खाने-पीने के सामानों की कीमत भी सामान्य ही रहेगा ताकि कोई भी आकर यहां नास्ता या लंच कर सके।