अवैध बैरियर हटाने की शिकायत जोनल अधिकारी से की गई, नगर निगम जोन 7 का मामला

Lucknow
  • अवैध बैरियर हटाने की शिकायत जोनल अधिकारी से की गई, नगर निगम जोन 7 का मामला

लखनऊ नगर निगम स्थित जोन 7 में ब्रज बिहार कॉलोनी आदर्श नगर कंचनपुर मटियारी में निर्माणाधाीन आवास के मालिक राजेन्द्र सिंह बिष्ट ने नगर निगम जोन 7 की जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह से कॉलोनी के बाहर लगे अवैध खंबे को हटाने की मांग की है। कॉलोनी में टेलीफोन के खंभे के ऊपर अवैध रूप से स्थानी निवासी कुन्दन सिंह रावत और धर्मेंद्र सिंह रावत व अन्य लोगो ने वेल्डिंग करवाई और खंभा लगाकर वहां पर रास्ता पूरी तरह से जाम किया है अब समस्या यह है कि अगर कोई व्यक्ति अपने प्लाट पर निर्माण करना चाहता है तो उसके लिए वहां अंदर कहां से आएगा इस मामले में जोनल अधिकारी प्रज्ञा सिंह ने तत्काल एक्शन लेते हुए वहां के लोगों से बात की और खंभा हटाने की बात कही है। इस मामले ने नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने कहा है कि इस तरह से अवैध खंभों को लगाने की अनुमती नहीं है इसको तत्काल हटवाया जायेगा।