एसएससी परीक्षा में फेल होने पर छात्र ने की खुदकुशी:डिप्रेशन में आकर उठाया कदम

# ## UP

(www.arya-tv.com) बांदा के एक गांव में प्रतियोगी परीक्षा में फेल होने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने तिंदवारी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं आगे की कार्रवाई में जुट गई।

मामला तिंदवारी कस्बे के विकास नगर का है। बीती शाम छात्र सतीश शुक्ला उर्फ विमल (22) ने अपने घर पर छत के हुक में रस्सी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। बार-बार एसएससी समेत अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में फेल होने की वजह से छात्र ने डिप्रेशन में आकर आत्महत्या कर ली।

पीड़ित पिता को देर रात हुई घटना की जानकारी
पिता नोखे शुक्ला रात में जब पानी पीने के लिए उठे तो देखा कि बेटे के कमरे का दरवाजा खुला हुआ था। अंदर जाकर देखा तो बेटा सतीश फांसी पर झूल रहा था। पिता ने तिंदवारी पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

5 बीघे जमीन पर किसानी कर घर का पेट पालता है पीड़ित पिता
पीड़ित पिता नोखे शुक्ला ने बताया कि बेटा विमल 2 साल से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा था। जहां उसने कुल 5 बार अलग-अलग परीक्षाओं की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था। लेकिन हर बार उसे निराशा ही हाथ लगी। इसी वजह से बेटे ने बीती शाम फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि वह 5 बीघे की जमीन पर खेती- किसानी कर परिवार का पेट पालते है। विमल दो भाइयों और दो बहनों में सबसे छोटा था। विमल स्नातक की पढ़ाई पूरी करने के बाद घर में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करता था। मेरा छोटा लड़का फल की ठेलिया लगाकर परिवार का भरण पोषण करता था।

डिप्रेशर में आकर उठाया कदम
मामले में थाना प्रभारी तिंदवारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतियोगी छात्र सतीश शुक्ल उर्फ विमल ने डिप्रेशन का शिकार होकर फांसी लगाकर आत्महत्या की है। फिर भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।