सात माह की बच्ची के इलाज के लिए हास्य ​अभिनेता राजपाल ने लोगों से मांगी मदद

Bareilly Zone Fashion/ Entertainment

(www.arya-tv.com) बॉलीवुड के हास्य अभिनेता राजपाल यादव ने इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया है। उसमें उन्होंने लोगों से महज सात महीने की एक बच्ची के इलाज के लिए मदद की अपील की है। वीडियो में अभिनेता ने बच्ची के लिए करीब 16 करोड़ रुपये की जरूरत बताई है।

बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के जकीरे निवासी सबा परवीन की आठ माह की बेटी मनह स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की घातक बीमारी से जूझ रही है। सबा ने बच्ची को सबसे पहले बरेली के कुछ डाक्टरों को दिखाया था, लेकिन बीमारी का पता नहीं चल पाया। इसके बाद उन्होंने दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में बच्ची की जांच कराई।

जिसके बाद बच्ची में स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफी नाम की घातक बीमारी होने का पता चला। अब इस बच्ची की जान बचाने के लिए जिस इंजेक्शन की जरूरत है उसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है। अब बालीवुड अभिनेता राजपाल यादव ने मासूम मनह के लिए इंटरनेट मीडिया पर वीडियो जारी कर मदद की अपील की है।

वाट्सएप ग्रुप पर भेजे ​जा रहे हैं मदद के संदेश
मनह की मदद के लिए वाट्सएप ग्रुप पर मदद के लिए कई संदेश चल चुके हैं। कुछ लोगों ने स्वेच्छा से इलाज के लिए कुछ रकम दान भी दी। हालांकि, इंजेक्शन के लिए जरूरी 16 करोड़ रुपये के लिहाज से यह मदद अभी काफी कम है।

पिता ने छोड़ा साथ
बताया जा रहा है कि बच्ची के इलाज के लिए इतनी बड़ी रकम का पता चलने के बाद पिता ने भी सबा और बच्ची का साथ छोड़ दिया। हालांकि बरेली सांसद व पूर्व केंद्रीय मंत्री संतोष गंगवार और जिलाधिकारी रहे नितीश कुमार भी बच्चे के इलाज में मदद के लिए पत्राचार कर चुके हैं।