गोरखपुर के आयुष विश्वविद्यालय में आज से चलेगी OPD:CM योगी करेंगे उद्घाटन

Uncategorized

(www.arya-tv.com) मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यानी कि बुधवार को दो दिनों के दौरे पर गोरखपुर आएंगे। सीएम यहां आयुष विश्वविद्यालय की OPD सेवा का शुभारंभ करेंगे। इस OPD के जरिये लोगों को आयुर्वेद, होम्योपैथ और यूनानी जैसी हानिरहित चिकित्सा पद्धतियों के चिकित्सकों से परामर्श और इलाज की सुविधा मिलेगी।

आयुष विश्वविद्यालय में पहले आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथी की OPD चलेगी। इसके बाद धीरे-धीरे OPD का विस्तार किया जाएगा। जबकि, दूसरे चरण में योगा और नेचुरौपैथी की ओपीडी चलाई जाएगी। विश्वविद्यालय में डॉक्टरों की नियुक्ति के लिए भी शासन को प्रस्ताव भेजा गया था, जिसकी अनुमित भी मिल गई है।

बढ़ानी पड़ी डेट
दरअसल, भटहट के पिपरी में आयुष विश्वविद्यालय का निर्माण हो रहा है। निर्माण कार्य का निरीक्षण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कर चुके हैं। काम करा रही संस्था को निर्देश दिया गया ‌था कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा करें, जिससे की जल्द से जल्द OPD शुरू हो सके। लेकिन, इसके बाद भी संस्था काम में तेजी नहीं दिखा पाई थी।

आयुष विश्वविद्यालय का शिलान्यास 28 अगस्त 2021 को तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया था। निर्माणाधीन इस विश्वविद्यालय से प्रदेश भर के सभी आयुष कॉलेज संबद्ध कर दिए गए हैं। आगामी कुछ महीने में यह विश्वविद्यालय पूरी तरह बनकर तैयार हो जाएगा।

नए साल में होना था उद्घाटन
यही वजह है कि नए साल में होने वाले उद्घाटन समारोह की तिथि को दो आगे बढ़ा दिया गया था। कुलपति डॉ. एके सिंह ने बताया कि संस्था ने ‌जनवरी महीने में OPD चलाने के लिए भवन का निर्माण कर सौंप दी है। मुख्यमंत्री से OPD के उद्घाटन के लिए समय मांगा गया था, जिस पर मुख्यमंत्री कार्यालय से एक फरवरी को उद्घाटन का समय मिल गया है। लेकिन, किन्हीं वजों से मुख्यमंत्री उद्घाटन नहीं कर सके।

एक रुपये की पर्ची पर इलाज, दवाएं मुफ्त
आयुष विश्वविद्यालय की ओपीडी में मात्र एक रुपये की पर्ची पर डॉक्टरों का इलाज मिलेगा। चिकित्सकों द्वारा लिखी गईं दवाएं OPD से संबद्ध औषधालय में बिलकुल मुफ्त मिलेंगी। आयुष विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो एके सिंह के मुताबिक शुरुआती दौर में लोगों को आयुर्वेद में चार, यूनानी व होम्योपैथ में एक-एक चिकित्सक की सेवा उपलब्ध होगी। आने वाले दिनों में इसे विस्तारित करने के साथ ही दूसरे चरण में प्राकृतिक चिकित्सा और योग की OPD भी शुरू की जाएगी।