- सीएम पोर्टल व पीडब्लूडी में शिकायत के बाद भी नही हो रही है कार्यवाही, डीएम से सड़क को दुरुस्त कराने की मांग
लखनऊ। सीएम योगी ने सत्ता संभालने के बाद प्रदेश की सड़कों को प्राथमिकता पर गड्ड़ा मुक्त करने के आदेश दिये थे और इसकी कई बार समीक्षा भी सीएम ने की पर हमेशा ही इसमें कमियां मिलीं। अभी भी तमाम सड़के ऐसी हैं जो कि दुरुस्त होने की राह देख रही हैं तो कई बनने के बाद फिर से उखड़ गयीं हैं जिससे अफसरों की लीपापोती साफ झलक रही है।
बंथरा में हरौनी रेलवे क्रासिंग की सड़क अभी कुछ समय पूर्व ही बनायी गयी थी पर अभी बारिश शुरु भी नही हुई और यह सड़क उखड़ गयी है जिसमें हल्की सी बारिश होने से भी जल भराव हो रहा है। यही नही सड़क पर हुए इन गड्डों से दुर्घटनाओं की भी आशंका बनी हुई है। हरौनी के लोगो ने सड़क को सही कराये जाने की मांग की है ताकि बारिश कहीं हालात और भी बद्तर ना हो जायें। इसी तरह से बंथरा हनुमान मंदिर से जाने वाला रास्ता ग्राम सभा रामचौरा, गढ़ी चुनौटी, भटगांव व रसूलपुर होते हुए लतीफ नगर कटिबगिया हरौनी मार्ग पर मिलता है। इस मार्ग का हाल बहुत बुरा है यह मार्ग पिछले काफी समय से उखड़ा पड़ा है जिसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल तथा लिखित में पीडब्ल्यूडी में भी जा चुकी है पर इसके बाद भी जिम्मेदार अफसर इस पर ध्यान देना जरुरी नही समझ रहे हैं।
यह मार्ग ना बनने से ग्रामीणों में काफी नाराजगी भी है। इस जर्जर मार्ग का मामला उठाने के बाद बीजेपी के नेता विवंक राजपूत ने कहा कि वे मीडिया के माध्यम से मांग कर रहे हैं कि इस मार्ग को जल्द दुरुस्त कराया जाये नही तो ग्रामीण यहां पर धरना प्रदर्शन कर सड़क दुरुस्त कराने की मांग करेंग।